इस साल सितंबर में एक दर्जन से अधिक राज्यों में राष्ट्रीय औसत से अधिक महंगाई दर्ज की गई। सरकारी आंकड़ों ने अनुसार राजस्थान में जीवनयापन का खर्च पिछले साल के मुकाबले इस साल 6.53 फीसदी बढ़ गया। जबकि हरियाणा में इसमें 6.49 फीसदी और कर्नाटक में 6 फीसदी का इजाफा हुआ।
भारत में कुल मिलाकर महंगाई 5.02 फीसदी बढ़ी है। इसके अलावा जिन राज्यों में महंगाई बढ़ी है, उनमें तेलंगाना, ओडिशा, उत्तराखंड, बिहार, पंजाब, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और झारखंड जैसे राज्य शामिल हैं। इन राज्यों में महंगाई 5.07 फीसदी से लेकर 5.97 फीसदी के बीच बढ़ी है।
ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) देशों जैसे उभरते बाजारों में महंगाई बढ़ने का रुझान है। रूस में सितंबर में 6 फीसदी महंगाई दर रही, जबकि अगस्त में यह 5.15 फीसदी थी। ब्राजील में इसी अवधि के दौरान महंगाई 4.61 फीसदी से बढ़कर 5.19 फीसदी हो गई। चीन और दक्षिण अफ्रीका में भी अगस्त की तुलना में सितंबर में महंगाई बढ़ी है।