facebookmetapixel
Bajaj Auto Q2 Results: मुनाफा 53% बढ़कर ₹2,122 करोड़ पर पहुंचा, रिकॉर्ड स्पेयर पार्ट्स बिक्री से बढ़ा ग्रोथ₹200 से कम वाला ये शेयर उड़ान भरने को तैयार, Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगSwiggy जुटाएगी ₹10 हजार करोड़: QIP- प्राइवेट ऑफरिंग से होगी फंडिंग, जेप्टो से टक्कर के बीच बड़ा कदमसरकारी कर्मचारी दें ध्यान! अगर UPS अपना रहे हैं तो VRS को लेकर क्या है नियम? जानें सबकुछMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीदों पर भारी FII बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी 1% फिसले; निवेशकों के ₹4.74 लाख करोड़ डूबेक्या आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने जा रहे हैं? करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी!8th Pay Commission: सिर्फ सैलरी ही नहीं; बोनस, ग्रेच्युटी और कई अन्य भत्तों में भी हो सकती है बढ़ोतरी!सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सेदारी बेची, करीब 1.2 अरब डॉलर का सौदाAI Stocks में आई गिरावट: क्या फूटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बुलबुला? जानिए पूरा मामलाPhysicsWallah IPO: कमाई 4 गुना बढ़ी, पर घाटा भी बड़ा! क्या निवेश करना फायदेमंद रहेगा?

Services PMI: जून में सर्विस सेक्टर की रफ्तार तेज, 10 महीने में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची ग्रोथ, नए ऑर्डर्स से मिला सहारा

Services PMI: जून में भारत के सर्विस सेक्टर ने जबरदस्त उछाल दिखाया, HSBC PMI इंडेक्स 60.4 तक पहुंचा। नए बिज़नेस ऑर्डर्स और इंटरनेशनल डिमांड ने दी बड़ी ताकत।

Last Updated- July 03, 2025 | 12:09 PM IST
PMI

जून 2025 में भारत का सेवा क्षेत्र (Services Sector) तेज़ी से बढ़ा है। HSBC India Services PMI रिपोर्ट के मुताबिक, इस सेक्टर की ग्रोथ पिछले 10 महीनों की सबसे ऊंची रही। इसकी बड़ी वजह नए घरेलू ऑर्डर्स में तेज़ उछाल, अंतरराष्ट्रीय बिक्री में सुधार और लगातार हो रही हायरिंग है। HSBC India Services PMI Business Activity Index मई के 58.8 से बढ़कर जून में 60.4 हो गया। PMI इंडेक्स में 50 से ऊपर का स्कोर ग्रोथ (वृद्धि) दर्शाता है, जबकि 50 से नीचे का स्कोर गिरावट।

घरेलू ऑर्डर्स और अंतरराष्ट्रीय बिक्री ने दी रफ्तार

HSBC की चीफ इंडिया इकनॉमिस्ट प्रांजल भंडारी ने कहा, “जून में घरेलू नए ऑर्डर्स में तेज़ बढ़त के चलते सर्विस सेक्टर का इंडेक्स 10 महीने के शिखर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर्स भी बढ़े, लेकिन रफ्तार थोड़ी धीमी रही। अच्छी बात ये रही कि कंपनियों की लागत बढ़ी, लेकिन उससे कम दर से उन्होंने ग्राहकों से कीमतें वसूलीं, जिससे मार्जिन बेहतर हुए।” यह भी सामने आया कि अगस्त 2024 के बाद पहली बार नए ऑर्डर्स इतनी तेज़ी से बढ़े हैं। एशिया, मिडिल ईस्ट और अमेरिका जैसे देशों से भी भारतीय सेवाओं की मांग में सुधार दिखा।

ALSO READ | जून में विनिर्माण गतिविधियां 14 महीने की ऊंचाई पर, निर्यात और रोजगार से मिला बल

37 महीनों से लगातार बढ़ रही हैं नौकरियां

इस मजबूती का असर रोजगार पर भी दिखा। जून में लगातार 37वें महीने सेवा कंपनियों ने नई नौकरियां दीं। हालांकि मई के मुकाबले हायरिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी रही, लेकिन अब भी यह औसत से ऊपर रही। खर्च के मोर्चे पर रिपोर्ट में कहा गया कि उपभोक्ता सेवाओं (Consumer Services) में लागत का दबाव सबसे ज़्यादा रहा। वहीं, वित्तीय और बीमा क्षेत्र (Finance & Insurance) में कंपनियों ने ग्राहकों से सबसे तेज़ दर से कीमतें वसूलीं।

हालांकि ज़्यादातर कंपनियां अगले एक साल में ग्रोथ की उम्मीद कर रही हैं, लेकिन जून में यह उम्मीद थोड़ी कमज़ोर पड़ी। सिर्फ 18% कंपनियों ने कहा कि उन्हें अगले साल ग्रोथ की उम्मीद है। यह आंकड़ा जुलाई 2022 के बाद सबसे कम रहा। HSBC की भंडारी ने कहा, “भविष्य को लेकर भरोसा अब भी है, लेकिन थोड़ा हल्का पड़ गया है।”

ALSO READ | Manufacturing PMI: मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार 14 महीने में सबसे तेज, जून PMI 58.4 पर

समग्र अर्थव्यवस्था में भी दिखा तेज़ विस्तार

HSBC India Composite PMI Output Index भी मई के 59.3 से बढ़कर जून में 61 हो गया, जो पिछले 14 महीनों में सबसे तेज़ ग्रोथ है। यह इंडेक्स मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस दोनों सेक्टर की संयुक्त गति को दर्शाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों ने अप्रैल-जून तिमाही के अंत में कीमतें सबसे कम दर से बढ़ाईं। साथ ही लागत में बढ़त की रफ्तार भी अगस्त 2024 के बाद सबसे धीमी रही। ये रुझान दोनों मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में देखे गए। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - July 3, 2025 | 11:55 AM IST

संबंधित पोस्ट