facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

India UK FTA: स्मार्टफोन और सस्ते EV पर भारत की सख्ती, ब्रिटेन को नहीं मिली एंट्री

कारों पर आयात शुल्क को 100 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी किया जाएगा, साथ ही आयात पर 10 से 15 साल की सीमा भी तय की जाएगी।

Last Updated- May 08, 2025 | 10:40 PM IST
India UK
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत ने मुक्त व्यापार समझौते के तहत ब्रिटेन के लिए स्मार्टफोन, छोटे आकार के किफायती इले​क्ट्रिक वाहन और हाइब्रिड वाहन बाजार नहीं खोला है। एक वरिष्ठ सरकारी अ​धिकारी ने आज बताया कि मुक्त व्यापार करार में इन उद्योगों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की गई है। इसके साथ ही कीमती धातुओं और ऑ​प्टिकल फाइबर जैसे अन्य संवेदनशील औद्योगिक उत्पाद पर भारत आयात शुल्क नहीं घटाएगा।

कारों पर आयात शुल्क को 100 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी किया जाएगा, साथ ही आयात पर 10 से 15 साल की सीमा भी तय की जाएगी। अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘कारों के मामले में ब्रिटेन को दी गई बाजार पहुंच बहुत कम है। हम अभी करीब 50 लाख कारें बेचते हैं और 5 से 6 साल में कार बाजार बढ़कर 1 करोड़ कारों का हो जाएगा। इसके अलावा पारंपरिक ईंधन वाले वाहनों के लिए ब्रिटेन के बाजार में शुल्क मुक्त पहुंच से भारत के वाहन और कलपुर्जा निर्यात को बढ़ावा मिलने की संभावना है।’

अ​धिकारियों ने बताया कि मुक्त व्यापार करार पर बीते मंगलवार को सहमति बन गई मगर इसके लागू होने में 15 महीने से ज्यादा का समय लग सकता है। दोनों पक्ष समझौते के मजमून को कानूनी रूप देने में लगे हैं जिसे पूरा होने में लगभग तीन महीने लगेंगे। इसके बाद समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। भारत इस पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी लेगा और ब्रिटेन को अपनी संसद से इस समझौते को पारित करवाना होगा जिसमें करीब एक साल का समय लग सकता है।

एक अन्य अ​धिकारी ने कहा, ‘मुक्त व्यापार करार से दोनों देशों में आ​र्थिक संबंध गहरे होंगे और व्यापार उदार होने के साथ ही शुल्क में भी रियायत मिलेगी।’

अधिकारी ने स्पष्ट किया कि भारत ने व्हिस्की और जिन के आयात शुल्क को 150 फीसदी से घटाकर 75 फीसदी कर दिया है, जिसे एक दशक में कम करके 40 फीसदी किया जाएगा। हालांकि कोई कोटा या न्यूनतम आयात मूल्य नहीं लगाया जाएगा।

First Published - May 8, 2025 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट