facebookmetapixel
पाकिस्तान से ‘आजादी’ हासिल करने का वक्त: हर मोर्चे पर भारत से बढ़ता फासलाअगले हफ्ते बाजार का इम्तिहान: बैंकिंग, IT से लेकर अदाणी ग्रुप की कंपनियों के रिजल्ट्स तय करेंगे चालDARPG डेटा में खुलासा: 2025 में श्रम मंत्रालय को मिलीं शिकायतें, कुल ग्रीवांस में 15.5% हिस्सेदारी‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेत

India UK FTA: स्मार्टफोन और सस्ते EV पर भारत की सख्ती, ब्रिटेन को नहीं मिली एंट्री

कारों पर आयात शुल्क को 100 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी किया जाएगा, साथ ही आयात पर 10 से 15 साल की सीमा भी तय की जाएगी।

Last Updated- May 08, 2025 | 10:40 PM IST
India UK
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत ने मुक्त व्यापार समझौते के तहत ब्रिटेन के लिए स्मार्टफोन, छोटे आकार के किफायती इले​क्ट्रिक वाहन और हाइब्रिड वाहन बाजार नहीं खोला है। एक वरिष्ठ सरकारी अ​धिकारी ने आज बताया कि मुक्त व्यापार करार में इन उद्योगों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की गई है। इसके साथ ही कीमती धातुओं और ऑ​प्टिकल फाइबर जैसे अन्य संवेदनशील औद्योगिक उत्पाद पर भारत आयात शुल्क नहीं घटाएगा।

कारों पर आयात शुल्क को 100 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी किया जाएगा, साथ ही आयात पर 10 से 15 साल की सीमा भी तय की जाएगी। अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘कारों के मामले में ब्रिटेन को दी गई बाजार पहुंच बहुत कम है। हम अभी करीब 50 लाख कारें बेचते हैं और 5 से 6 साल में कार बाजार बढ़कर 1 करोड़ कारों का हो जाएगा। इसके अलावा पारंपरिक ईंधन वाले वाहनों के लिए ब्रिटेन के बाजार में शुल्क मुक्त पहुंच से भारत के वाहन और कलपुर्जा निर्यात को बढ़ावा मिलने की संभावना है।’

अ​धिकारियों ने बताया कि मुक्त व्यापार करार पर बीते मंगलवार को सहमति बन गई मगर इसके लागू होने में 15 महीने से ज्यादा का समय लग सकता है। दोनों पक्ष समझौते के मजमून को कानूनी रूप देने में लगे हैं जिसे पूरा होने में लगभग तीन महीने लगेंगे। इसके बाद समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। भारत इस पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी लेगा और ब्रिटेन को अपनी संसद से इस समझौते को पारित करवाना होगा जिसमें करीब एक साल का समय लग सकता है।

एक अन्य अ​धिकारी ने कहा, ‘मुक्त व्यापार करार से दोनों देशों में आ​र्थिक संबंध गहरे होंगे और व्यापार उदार होने के साथ ही शुल्क में भी रियायत मिलेगी।’

अधिकारी ने स्पष्ट किया कि भारत ने व्हिस्की और जिन के आयात शुल्क को 150 फीसदी से घटाकर 75 फीसदी कर दिया है, जिसे एक दशक में कम करके 40 फीसदी किया जाएगा। हालांकि कोई कोटा या न्यूनतम आयात मूल्य नहीं लगाया जाएगा।

First Published - May 8, 2025 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट