वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल | फाइल फोटो
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और ओमान के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत आगे बढ़ रही है और इस पर जल्द अच्छी खबर आ सकती है।
इस साल जनवरी में गोयल की मस्कट यात्रा के बाद वार्ता को बेहद जरूरी प्रोत्साहन मिला। आधिकारिक तौर पर व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) के रूप में नामित इस समझौते के लिए वार्ता औपचारिक रूप से नवंबर 2023 में शुरू हुई थी। ओमान के साथ एफटीए वार्ता के इस वर्ष पूरी होने के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘मुझे लगता है कि ओमान एफटीए पर आपको बहुत जल्द ही अच्छी खबर सुनने को मिलेगी।’
गोयल, व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए बातचीत यहां आए हैं। वह तीन जून को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की एक लघु-मंत्रिस्तरीय बैठक में भी हिस्सा लेंगे।