अर्थव्यवस्था

भारत के तीन बड़े FTA फाइनल होने को- उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा ऐलान

ओमान और न्यूजीलैंड के साथ एफटीए बातचीत अंतिम चरण में, अमेरिका से व्यापार वार्ता भी तेज: पीयूष गोयल

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 11, 2025 | 10:32 AM IST

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि ओमान और न्यूजीलैंड के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) पर बातचीत अंतिम चरण में है। अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के सवाल पर उन्होंने कहा कि अमेरिकी व्यापार टीम मंगलवार से भारत में है। उनके साथ चर्चा लगातार आगे बढ़ रही है। हम द्विपक्षीय व्यापार समझौते की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। मंत्री ने यह भी संकेत दिया कि दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र चिली के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत भी जल्द संपन्न होगी।

जयपुर में प्रवासी राजस्थानी दिवस के मौके पर गोयल ने संवाददाताओं से कहा, ‘दो दिन पहले चिली के व्यापार मंत्री यहां आए थे। चिली के साथ जल्द ही मुक्त व्यापार समझौता होगा। इसी तरह ओमान के साथ भी हमारी बातचीत अंतिम चरण में है। न्यूजीलैंड के मंत्री (टॉड मैक्ले) परसों भारत आ रहे हैं। उनके साथ भी हमारी चर्चा पूरी होने वाली है।’

वाणिज्य विभाग के बयान के अनुसार, भारत और ओमान ने नवंबर 2023 में व्यापक वार्ता शुरू की थी। गहन वार्ता के तीन दौर (नवंबर 2023 से मार्च 2024) के बाद दोनों पक्ष बाजार पहुंच प्रस्तावों सहित सभी सीईपीए घटकों पर अंतिम समझौते पर पहुंच चुके हैं। मार्च 2024 में प्रस्तुत एक कैबिनेट प्रस्ताव को स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद पुन: बातचीत हुई।

सितंबर 2024 में चौथे दौर और इस साल 13 से 14 जनवरी को पांचवें दौर की बातचीत संशोधित प्रस्तावों पर ही केंद्रित रही। विभाग ने एक बयान में कहा, ‘सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के बाद हस्ताक्षर और औपचारिक मंजूरी के लिए मसौदा कैबिनेट नोट संबंधित मंत्रालयों को परिचालित किया गया था। दोनों पक्ष अब आंतरिक अनुमोदन प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं।’

First Published : December 11, 2025 | 8:51 AM IST