विभिन्न कारोबार से जुड़े समूह आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन संजीव पुरी (ITC Limited Chairman Sanjiv Puri) ने कहा कि भारत ऐसे समय में ‘‘वृद्धि का प्रतीक’’ बनकर उभरा है जब दुनिया सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि को प्रभावित करने वाली गंभीर समस्याओं से जूझ रही है।
पुरी ने कहा, ‘‘ यह ऐसे समय में हो रहा है जब सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि को प्रभावित करने वाले गंभीर समस्याओं से दुनिया जूझ रही है। बहुसंकट और अनिश्चितता के इस माहौल में भारत वृद्धि का प्रतीक बनकर उभरा है और इस साल दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा।’’
यह भी पढ़ें : G20: कर्ज में डूबे देशों की मदद के लिए अमीर देशों के नेतृत्व में हो ठोस प्रयास, FM सीतारमण ने कहा
उन्होंने कहा कि भारत की मजूबत वृद्धि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए नीतिगत उपायों का प्रमाण है। साथ ही पुरी ने कहा कि दैनिक उपयोग की वस्तुओं (एफएमसीजी) के कारोबार में वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं।
आईटीसी लिमिटेड की 112वीं वार्षिक आम बैठक में पुरी ने कहा कि एफएमसीजी ब्रांडों को कई देशों में निर्यात किया जा रहा है और लोगों की बढ़ती प्रति व्यक्ति आय के कारण व्यापार क्षेत्र में वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं।
पुरी ने कहा, ‘‘ एफएमसीजी कारोबार के लिए आईटीसी की अगली रणनीति भविष्य के लिए एक मंच तैयार करना है। फिलहाल 25 से अधिक ब्रांडों के साथ वार्षिक उपभोक्ता खर्च करीब 29,000 करोड़ रुपये है।’’
यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री ने पेश किया GST, IGST संशोधन बिल, Online gaming पर 28% टैक्स को मिलेगा ग्रीन सिग्नल!