facebookmetapixel
‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेत

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में भारत का चालू खाता 13.5 अरब डॉलर सरप्लस में, सेवा निर्यात और रेमिटेंस ने दी मजबूती

RBI के ताजा आंकड़ों में दिखाया गया है कि जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में सेवा निर्यात और रेमिटेंस बढ़ने से भारत का चालू खाता सरप्लस में पहुंचा है।

Last Updated- June 27, 2025 | 7:56 PM IST
GDP
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत का चालू खाता (करंट अकाउंट) जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही में 13.5 अरब डॉलर (GDP का 1.3%) सरप्लस में रहा। यह पिछले साल की इसी तिमाही में 4.6 अरब डॉलर (GDP का 0.5%) की तुलना में काफी बेहतर है। इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण सेवा क्षेत्र के निर्यात में उछाल और विदेशों में काम करने वाले भारतीयों से मिलने वाली रकम (रेमिटेंस) में बढ़ोतरी है। हालांकि, पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में चालू खाता 23.3 अरब डॉलर (GDP का 0.6%) के घाटे में रहा, जो पिछले साल के 26 अरब डॉलर (GDP का 0.7%) से थोड़ा कम है।

RBI की ओर से जारी ‘भारत का बैलेंस ऑफ पेमेंट’ रिपोर्ट के अनुसार, मार्च तिमाही में व्यापारिक घाटा (मर्चेंडाइज ट्रेड डेफिसिट) 59.5 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 52 अरब डॉलर था। हालांकि, यह दिसंबर 2024 तिमाही के 79.3 अरब डॉलर से कम है। इस दौरान सेवा निर्यात में मजबूती देखी गई, जिससे नेट सर्विस रसीद 53.3 अरब डॉलर तक पहुंच गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 42.7 अरब डॉलर थी। खासकर बिजनेस और कंप्यूटर सेवाओं के निर्यात में साल-दर-साल अच्छी बढ़ोतरी हुई।

Also Read: वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था दिखा रही है मजबूती: RBI बुलेटिन

रेमिटेंस और निवेश आय में बदलाव

विदेशों में काम करने वाले भारतीयों से आने वाली रकम (पर्सनल ट्रांसफर) भी इस तिमाही में बढ़कर 33.9 अरब डॉलर हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 31.3 अरब डॉलर थी। इसके अलावा, प्राइमरी इनकम खाते में निवेश आय के भुगतान के रूप में होने वाला नेट खर्च भी घटकर 11.9 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल 14.8 अरब डॉलर था। 

वित्तीय खाते की बात करें तो, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में इस तिमाही में सिर्फ 400 मिलियन डॉलर का निवेश आया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2.3 अरब डॉलर था। दूसरी ओर, पोर्टफोलियो निवेश (FPI) में 5.9 अरब डॉलर का नेट आउटफ्लो देखा गया, जबकि पिछले साल इस दौरान 11.4 अरब डॉलर का नेट इनफ्लो था। विदेशी मुद्रा भंडार में इस तिमाही में 8.8 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 30.8 अरब डॉलर थी। 

ICRA की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि मार्च तिमाही में चालू खाता सरप्लस उम्मीद से ज्यादा रहा, जिसका कारण प्राइमरी इनकम के खर्च में अप्रत्याशित कमी थी। हालांकि, अगली तिमाही में व्यापारिक घाटे के बढ़ने और सेवा सरप्लस के कम होने की संभावना के चलते चालू खाता फिर से घाटे में जा सकता है।

First Published - June 27, 2025 | 7:50 PM IST

संबंधित पोस्ट