facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

ग्लोबल क्राइसिस के बीच भारत ब्राइट स्पॉट, बंटी हुई दुनिया में मोदी का नेतृत्व महत्वपूर्ण: WEF चेयरमैन

Last Updated- January 20, 2023 | 4:25 PM IST
WEF Index

विश्व आर्थिक मंच (WEF) के संस्थापक और कार्यकारी चेयरमैन क्लॉस श्वाब ने एक बंटी हुई दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ की है।

उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक संकट (Global crisis) के बीच भारत एक उज्ज्वल स्थान है। WEF की वार्षिक बैठक 2023 के दौरान बृहस्पतिवार रात एक भारत स्वागत समारोह में भाग लेने के बाद श्वाब ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि भारत जी-20 की अपनी अध्यक्षता के दौरान दुनिया में सभी के लिए एक न्यायसंगत और समान वृद्धि को बढ़ावा दे रहा है। साथ ही भारत घरेलू चुनौतियों पर भी महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है।

श्वाब ने कहा, ”भारत को जी-20 की अध्यक्षता एक ऐसे महत्वपूर्ण समय पर मिली है, जब इस बंटी हुई दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व महत्वपूर्ण है।”

डब्ल्यूईएफ ने भी एक बयान जारी किया और कहा कि वह भारत के साथ अपने लगभग 40 साल के सहयोगी इतिहास को महत्व देता है। बयान में उम्मीद जताई गई कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जी-20 की अध्यक्षता के दौरान देश के साथ लगातार सहयोग जारी रहेगा।

विश्व आर्थिक मंच ने कहा कि उसकी वार्षिक बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब कई संकटों ने विभाजन को गहरा कर दिया है और भू-राजनीतिक परिदृश्य बंटा हुआ है। मंच ने उम्मीद जताई कि भारत की जी-20 अध्यक्षता ऐसे चुनौतीपूर्ण वक्त में मददगार साबित होगी।

श्वाब ने कहा, ”मुझे भारतीय मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल और उसके कई शीर्ष उद्योग प्रमुखों से मिलने का सौभाग्य मिला।” उन्होंने आगे कहा, ”मैं नवीकरणीय ऊर्जा के लिए देश की निर्णायक कार्रवाई, वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल में इसके योगदान, महिलाओं के नेतृत्व वाली वृद्धि पर जोर और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के लिए भारत के नेतृत्व की सराहना करता हूं। भारत वैश्विक भू-अर्थशास्त्र और भू-राजनीतिक संकट के बीच एक उज्ज्वल स्थान बना हुआ है।”

First Published - January 20, 2023 | 4:21 PM IST

संबंधित पोस्ट