लोगों के बाहर आने-जाने में इजाफा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:33 PM IST

कोविड-19 का संक्रमण कमजोर पडऩे के कारण घर से बाहर की गतिविधियों में और इजाफा हुआ है, हालांकि संक्रमण के मामले बढ़े हैं। सोमवार को एक सरकारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,541 मामले दर्ज किए गए।
हालांकि वैश्विक महामारी के पहले वाले दिनों की तुलना में नवीनतम सप्प्ताह में और ज्यादा लोग खुदरा और मनोरंजक गतिविधियों के लिए बाहर निकले। इसी प्रकार सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल में भी इजाफा हुआ, हालांकि साप्प्ताहिक आधार पर कार्यालय आने-जाने में कमी आई।
खुदरा और मनोरंजन केंद्रों की यात्राओं में महामारी फैलने से पहले की तुलना में 12.9 प्रतिशत अधिक रहा। गोपनीयता बरतते हुए स्थान के आंकड़ों का प्रयोग कर लोगों के आवागमन पर नजर रखने वाले सर्च इंजन गूगल के आंकड़ों से पता चलता है कि परिवहन केंद्रों पर आना-जाना भी 27.4 प्रतिशत अधिक  रहा। वैश्विक महामारी के दौरान देशों में आवागमन का क्या रुख रहा, यह समझने में इससे मदद मिलती है ।
स्थान की जानकारी देने वाली वैश्विक प्रौद्योगिकी फर्म टॉमटॉम इंटरनैशनल के आंकड़ों से पता चलता है कि अधिक लोगों के बाहर निकलने की वजह से पिछले सप्ताह देश के प्रमुख शहरों में यातायात में इजाफा हुआ है। नई दिल्ली में यह वर्ष 2019 के स्तर से 21 प्रतिशत कमी रही और मुंबई में यह महामारी से पहले के स्तर से 24 प्रतिशत कम रही। नई दिल्ली के मामले में यह अंतर इससे पिछले सप्ताह की तुलना में कम हुआ।
वाहन पंजीकरण में इजाफा हुआ है और यह वर्ष 2019 के इसी सप्ताह के मुकाबले 9.1 प्रतिशत अधिक रहा, जबकि 17 अप्रैल, 2022 को समाप्त होने वाले सप्ताह के दौरान औसत अंतर 9.2 प्रतिशत था। सरकार के आंकड़ों से पता चलता है कि 24 अप्रैल, रविवार को समाप्त होने वाले सप्ताह के दौरान देश भर में कुल 4,10,445 वाहनों का पंजीकरण किया गया, जो पिछले सप्ताह पंजीकृत किए गए 3,26,230 वाहनों से अधिक थे।
हालांकि विमान कंपनियों के यात्रियों की संख्या में 17 अप्रैल को महामारी के बाद के शीर्ष स्तर के मुकाबले साप्ताहिक आधार पर गिरावट आई। विमान कंपनियों ने 24 अप्रैल को समाप्त होने वाले सप्ताह के दौरान प्रतिदिन औसतन लगभग 3,60,000 यात्रियों को यात्रा कराई, जो इससे पिछले सप्ताह के3,67,000 यात्रियों के मुकाबले दो प्रतिशत कम रहे। हालांकि उड़ानों की संख्या साप्ताहिक आधार पर एक प्रतिशत बढ़कर औसतन 2,791 प्रति दिन हो गई।
भारतीय रेलवे ने इस सप्ताह के दौरान ढुलाई की जाने वाली वस्तुओंं की मात्रा में ज्यादा इजाफा (7.44 प्रतिशत) दर्ज किया। इससे पिछले सप्ताह के दौरान यहं सालाना आधार पर 6.46 प्रतिशत इजाफा अधिक रहा था। इन वस्तुओंं की ढुलाई से रेलवे को होने वाले राजस्व, जिसे माल ढुलाई राजस्व कहा जाता है, में पिछले साल के इसी सप्ताह की तुलना में 17.18 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो इससे पिछले सप्ताह सालाना आधार पर हुई 15.92 प्रतिशत वृद्धि से बेहतर रही।
देश भर में बढ़ते तापमान के बीच पिछले सप्ताह बिजली उत्पादन में भी इजाफा हुआ। बिजली उत्पादन केंद्रों ने 24 अप्रैल को समाप्त होने वाले सप्ताह के दौरान प्रतिदिन औसतन 453.4 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया। यह वर्ष 2019 कें इसी सप्ताह के दौरान प्रतिदिन उत्पादित 368.5 करोड़ यूनिट की तुलना में 23 प्रतिशत अधिक है। इससे पिछले सप्ताह के मुकाबले बिजली उत्पादन में 0.5 प्रतिशत का मामूली इजाफा हुआ।
साप्ताहिक आधार पर अर्थव्यवस्था की स्थिति जानने के लिए बिजनेस स्टैंडर्ड इन संकेतकों पर नजर रखता है, क्योंकि विस्तृत अर्थव्यवस्था के आधिकारिक आंकड़े आम तौर पर अंतराल के बाद जारी किए जाते हैं। वैश्विक स्तर पर भी विश्लेषक इसी तरह के संकेतकों पर नजर रख रहे हैं। इससे इस बात का संकेत मिलता है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए सरकारी नियंत्रणों के बीच जमीनी स्तर पर क्या चल रहा है। यातायात के आंकड़े सोमवार (25 अप्रैल) सुबह 9 बजे तक के  हैं, जबकि गूगल के आंकड़े 20 अप्रैल तक  के हैं। शेष सभी आंकड़े रविवार, 24  अप्रैल तक के हैं।

First Published : April 26, 2022 | 12:54 AM IST