facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

IMF ने भारत की GDP वृद्धि का अनुमान रखा बरकरार, कहा- अपनी वास्तविक क्षमता से जुड़ रही अर्थव्यवस्था

आईएमएफ की वर्ल्ड इकनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट के अनुसार, ‘जीडीपी वृद्धि 2023 के 8.2 प्रतिशत से सुस्त होकर 2024 में 7 प्रतिशत और 2025 में 6.5 प्रतिशत होने का अनुमान है।

Last Updated- October 22, 2024 | 9:52 PM IST
India's GDP growth rate estimated at 6.4%, slowest in four years भारत की GDP ग्रोथ रेट 6.4% रहने का अनुमान, चार साल में सबसे धीमी

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 25 के लिए 7 प्रतिशत और वित्त वर्ष 26 के लिए 6.5 प्रतिशत के भारत के जीडीपी वृदि्ध अनुमान को यथावत रखा। इसकी वजह यह है कि महामारी के बाद जो रुकी हुई मांग अचानक बढ़ गई थी, उसका असर अब खत्म हो रहा है और अर्थव्यवस्था अपनी वास्तविक क्षमता से जुड़ रही है।

आईएमएफ की वर्ल्ड इकनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट के अनुसार, ‘जीडीपी वृद्धि 2023 के 8.2 प्रतिशत से सुस्त होकर 2024 में 7 प्रतिशत और 2025 में 6.5 प्रतिशत होने का अनुमान है। महामारी के दौरान संचित दबी हुई मांग समाप्त हो गई है, क्योंकि अर्थव्यवस्था अपनी क्षमता के साथ फिर से जुड़ रही है।’

इससे पहले इस महीने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भी अपनी मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा में मौजूदा वित्त वर्ष की वृद्धि के अनुमान को 7.2 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है। आरबीआई ने इसका कारण मजबूत खपत और निवेश की गति को बताया है।

वैश्विक मोर्चे पर हालिया नजरिया के अनुसार वृद्धि अनुमान भी जुलाई के अनुमान से लगभग अपरिवर्तित है। जुलाई में पेश किए गए 2024 और 2025 के 3.2 प्रतिशत के अनुमान को लगभग स्थिर रखा गया है।

हालांकि जुलाई में पेश किए गए 2025 के अनुमान 3.3 प्रतिशत के अनुमान को आंशिक रूप से संशोधित कर 10 आधार अंक कम कर दिया गया है।

आईएमएफ का कहना है कि महत्त्वपूर्ण क्षेत्रवार और क्षेत्रीय बदलावों ने वैश्विक नजरिये को स्थिर कर दिया है। इस दौरान सेवाओं की तुलना में वस्तुओं के दाम बढ़े हुए रहे और यह महामारी और उसके बाद की स्थिति का असर है।

First Published - October 22, 2024 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट