अर्थव्यवस्था

GST दरों के युक्तिसंगत प्रस्ताव से राज्यों को मिलेगा फायदा, चालू वित्त वर्ष में राजस्व ₹14.10 लाख करोड़ पार

एसबीआई रिसर्च ने अनुमान लगाया कि जीएसटी दरों के युक्तिसंगत प्रस्ताव से राज्यों को फायदा होगा और चालू वित्त वर्ष में उनका राजस्व 14.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक होगा

Published by
भाषा   
Last Updated- September 02, 2025 | 9:19 PM IST

जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने के प्रस्ताव को अमल में लाने से राज्य ‘शुद्ध लाभार्थी’ बने रहेंगे और चालू वित्त वर्ष में उनका वस्तु एवं सेवा कर राजस्व, जिसमें हस्तांतरण भी शामिल है, 14.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।

एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट में कहा गया कि 2018 और 2019 में जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने की पिछली प्रक्रिया से स्पष्ट है कि दरों में तत्काल कमी से मासिक संग्रह में  3-4 प्रतिशत की अल्पकालिक गिरावट आ सकती है (लगभग 5,000 करोड़ रुपये, या वार्षिक 60,000 करोड़ रुपये)। आमतौर पर आगे चलकर राजस्व प्रति माह 5-6 प्रतिशत की दर से बढ़ता है।  केंद्र ने वस्तु एवं सेवा कर के तहत दरों और स्लैब को युक्तिसंगत बनाने का प्रस्ताव दिया है।

इसके तहत 5 और 18 प्रतिशत की दो स्तरीय कर संरचना होगी और कुछ वस्तुओं पर 40 प्रतिशत की दर लागू की जाएगी। विपक्षी दलों के शासन वाले 8 राज्यों ने राजस्व क्षतिपूर्ति की मांग करते हुए कहा कि बदलाव के बाद औसत राजस्व हानि 1.5-2 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। 

First Published : September 2, 2025 | 9:19 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)