GST Collection: सकल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) कलेक्शन सितंबर में 9.1 फीसदी बढ़कर 1.89 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया। दरों को युक्तिसंगत बनाने के कारण बिक्री में वृद्धि से जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
सितंबर 2024 में सकल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) कलेक्शन 1.73 लाख करोड़ रुपये और अगस्त 2025 में यह 1.86 लाख करोड़ रुपये था। आंकड़ो के अनुसार, सितंबर 2025 में सकल घरेलू राजस्व 6.8 फीसदी बढ़कर 1.36 लाख करोड़ रुपये हो गया जबकि आयात कर 15.6 फीसदी बढ़कर 52,492 करोड़ रुपये हो गया।
Also Read: RBI ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, रीयल GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर किया 6.8%; महंगाई पर क्या है आकलन
जीएसटी ‘रिफंड’ भी सालाना आधार पर 40.1 फीसदी बढ़कर 28,657 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2025 में नेट जीएसटी रेवेन्यू 1.60 लाख करोड़ रुपये रहा जो सालाना आधार पर पांच फीसदी ज्यादा है।
जीएसटी दरों में बदलाव 22 सितंबर से लागू हुआ। इसका असर जीएसटी आंकड़ों में दिखा है। जीएसटी 2.0 सुधार लागू होने के बाद 22 सितंबर से रसोई के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक, दवाओं और उपकरणों से लेकर मोटर वाहन तक 375 चीजों की कीमतें कम हुई हैं।
PTI इनपुट के साथ