facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

अगस्त में GST कलेक्शन 11% बढ़कर 1.59 लाख करोड़ रुपये हुआ

अगस्त 2022 में कर संग्रह 1.43 लाख करोड़ रुपये था।

Last Updated- September 01, 2023 | 10:10 PM IST
Bogus firms

कर अनुपालन में सुधार और कर चोरी को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के असर से अगस्त महीने में भारत का वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 11 प्रतिशत बढ़कर 1.59 लाख करोड़ रुपये हो गया। अगस्त 2022 में कर संग्रह 1.43 लाख करोड़ रुपये था।

बहरहाल माह के दौरान केंद्र सरकार द्वारा एकत्र कर (सीजीएसटी), राज्यों का कर (एसजीएसटी) और आयात व एक राज्य से दूसरे राज्य में बिक्री (आईजीएसटी) से आय पिछले महीने की तुलना में कम रही है। जुलाई में जीएसटी संग्रह 1.65 लाख करोड़ रुपये था।

अर्थशास्त्रियों ने कर संग्रह के आंकड़ों में नरमी की वजह एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) और आयात पर उपकर सुस्त रहना बताया है, जो अगस्त में महज 3 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि जून और जुलाई में आयात पिछले साल की समान अवधि की तुलना में कम हुआ था। आयात पर आईजीएसटी से कर संग्रह अप्रैल में भी कम हुआ था, लेकिन मई में रिकवरी हो गई थी।

इक्रा में मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ‘जीएसटी के प्रमुख आंकड़े हमारे अनुमान से थोड़े कमजोर हैं। हालांकि कुल मिलाकर इस वित्त वर्ष में कर संग्रह तेज रहा है।’सरकार को उम्मीद है कि चल रहे वित्त वर्ष में मासिक जीएसटी संग्रह 1.6 से 1.65 लाख करोड़ रुपये के बीच रहेगा।

विशेषज्ञों को उम्मीद है कि यह गति जारी रहेगी। लेकिन वह कुछ उन वजहों को खारिज भी नहीं कर रहे हैं, जिनका असर राजस्व प्राप्तियों पर पड़ सकता है। ईवाई में टैक्स पार्टनर सौरभ अग्रवाल ने कहा, ‘राजस्व में लगातार बढ़ोतरी से न सिर्फ उपभोक्ता मांग बने रहने का संकेत मिलता है बल्कि इससे पूंजीगत व्यय को बढ़ावा देने की सरकार की कवायदों का असर भी नजर आता है, जिससे निजी निवेश को प्रोत्साहन मिल रहा है।

बहरहाल यह ध्यान देने योग्य है कि कमजोर मॉनसून की स्थिति, बढ़ी हुई महंगाई दर और ज्यादा ब्याज दरों जैसी वजहों से भविष्य में विकास की संभावनाएं कितनी प्रभावित हो सकती हैं।’ मंत्रालय ने कहा है कि एक राज्य से दूसरे राज्य में बिक्री पर करों के निपटान के बाद केंद्र सरकार ने 65,909 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जबकि राज्यों को 67,202 करोड़ रुपये मिले हैं।

उल्लेखनीय है कि अप्रैल में सबसे ज्यादा 1.87 लाख करोड़ रुपये जीएसटी राजस्व का संग्रह हुआ था, उसके बाद जुलाई में दूसरा सबसे ज्यादा जीएसटी संग्रह हुआ था। अनंतिम आंकड़ों को जारी करते हुए शुक्रवार को वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘अगस्त 2023 में जीएसटी राजस्व, पिछले साल के समान महीने में एकत्र जीएसटी राजस्व की तुलना में 11 प्रतिशत ज्यादा है।

पिछले साल अगस्त की तुलना में इस साल अगस्त माह के दौरान वस्तुओं के आयात से राजस्व 3 प्रतिशत बढ़ा है और घरेलू लेन-देन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व संग्रह 14 प्रतिशत ज्यादा रहा है।’

बड़ी अर्थव्यवस्था वाले राज्यों उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु में जीएसटी संग्रह में दो अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 23 प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई है और यह 23,282 करोड़ रुपये रहा है।

First Published - September 1, 2023 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट