facebookmetapixel
H-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुखडिफेंस सेक्टर में 1 लाख स्टार्टअप्स की जरूरत, अधिग्रहण प्रक्रिया तेज करने की सलाह: राजिंदर भाटियादोपहिया वाहनों के इंश्योरेंस क्लेम में 15% का उछाल, EV लोगों के लिए महंगा साबित हो रहा: रिपोर्टभावनगर पहुंचे PM मोदी, ₹34,200 करोड़ की विकास योजनाओं का किया शुभारंभ; कांग्रेस पर साधा निशानाFlipkart Minutes और Bigbasket ने क्विक कॉमर्स में बढ़ाई रफ्तार, आईफोन-17 अब मिनटों मेंट्रंप-जिनपिंग के बीच फोन कॉल: टिकटॉक डील पर बनी सहमति, दोनों देशों के बीच व्यापार व यूक्रेन युद्ध पर चर्चाBS Blueprint: आत्मनिर्भर भारत के लिए रक्षा खरीद में तेजी और IPR पूरी तरह भारत में, रक्षा सचिव सिंह ने कहापाक-सऊदी रक्षा समझौते पर भारत का सतर्क रुख

वैश्विक मंदी, मौद्रिक नीति का असर; वित्त वर्ष-24 में हो सकती है 6 फीसदी भारत की आर्थिक वृद्धि दर : क्रिसिल

Last Updated- March 16, 2023 | 11:41 PM IST
India’s economic growth to moderate to 6% in Fy24: CRISIL

क्रिसिल के मुताबिक भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि की दर वित्त वर्ष 2024 में गिरकर छह फीसदी हो सकती है जबकि राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन (NSO) ने वित्त वर्ष 2023 के लिए सात फीसदी का अनुमान जताया था। क्रिसिल ने भारतीय रिजर्व बैंक के जीडीपी की वृद्धि की दर 6.4 फीसदी से कम अनुमान जताया है। जीडीपी की वास्तविक वृद्धि दर का आकलन मुद्रास्फीति को हटाकर किया जाता है।

स्टैंडर्ड ऐंड पूअर्स (Standard and Poor’s) की इकाई क्रिसिल ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर कम होने के तीन कारण हैं। पहला, विश्व की अर्थव्यवस्था का मंद पड़ना। इसका प्रमुख कारण मुद्रास्फीति बढ़ना और प्रमुख केंद्रीय बैंकों की ब्याज दर बढ़ना है। इससे भारत की वृद्धि के लिए जोखिम पैदा होगा। ऐसे में अगले वित्त वर्ष के दौरान घरेलू मांग अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभाएगी।

दूसरा ब्याज दर बढ़ाने का पूरा प्रभाव अगले वित्त वर्ष तक पड़ेगा। मौद्रिक कदमों के कारण तीन-चार तिमाहियों की वृद्धि पर असर पड़ता है। तीसरा, जटिल भूराजनैतिक स्थिति का असर भारत पर पड़ता है। क्रिसिल के मुताबिक कच्चे तेल और जिसों के दामों में उतार-चढ़ाव होने से भारत भी प्रभावित होगा।

लिहाजा अर्थव्यवस्था नरमी का सामना कर सकती है। हालांकि घरेलू मुद्रास्फीति के मोर्चे पर कुछ आशावाद है। क्रिसिल के मुताबिक ऊंचे आधार प्रभाव की वजह से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित उपभोक्ता मुद्रास्फीति अगले वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 24) में औसतन 5 फीसदी रहने का अनुमान है जबकि इस वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 23) में 6.8 फीसदी थी। आरबीआई ने जोखिमों को संतुलित ढंग से आकलन कर सीपीआई मुद्रास्फीति 5.3 फीसदी होने का अनुमान जताया है।

रबी की अच्छी फसल होने से खाद्य मुद्रास्फीति में गिरावट होने में मदद मिलेगी। हालांकि अच्छी फसल पर भी गर्मी बढ़ने का जोखिम मंडराने लगा है। विश्व मौसम विज्ञान संगठन के अनुमान के मुताबिक अगले कुछ महीनों में अलनीनो की चेतावनी जारी की है। क्रिसिल के मुताबिक इससे किसानों के उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

First Published - March 16, 2023 | 11:41 PM IST

संबंधित पोस्ट