अर्थव्यवस्था

Food subsidy: शुरुआती योजना से 11 फीसदी अधिक होगी खाद्य सब्सिडी

खाद्य और उर्वरक सब्सिडी अंतरिम बजट अनुमान से 5% अधिक; कुल खर्च 3.88 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- July 17, 2024 | 11:11 PM IST

केंद्र सरकार इस वित्त वर्ष में खाद्य सब्सिडी पर 2.25 लाख करोड़ रुपये खर्च कर सकती है। सरकार से जुड़े 4 सूत्रों ने कहा कि यह फरवरी के अंतरिम बजट अनुमान से 11 प्रतिशत अधिक होगा। किसानों को मिलने वाले समर्थन मूल्य पर खर्च बढ़ने के कारण ऐसा होने की संभावना है।

देश का कुल मिलाकर खाद्य व उर्वरक सब्सिडी पर खर्च 3.88 लाख करोड़ रुपये रहने की संभावना है। यह चुनाव के पहले पेश किए गए अंतरिम बजट से 5 प्रतिशत अधिक होगा। अंतरिम बजट में 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष में भारत के कुल 47.66 लाख करोड़ रुपये अनुमानित व्यय में खाद्य व उर्वरक सब्सिडी की हिस्सेदारी करीब 8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था।

First Published : July 17, 2024 | 11:11 PM IST