Representative Image
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी Fitch ने भारत की वित्तीय वर्ष 2025-26 (FY26) की GDP वृद्धि दर का अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 6.9% कर दिया है। एजेंसी के अनुसार, इस साल विकास का मुख्य कारण घरेलू मांग होगी। मजबूत इनकम और बढ़ती खरीद शक्ति से उपभोक्ता खर्च बढ़ेगा, वहीं वित्तीय हालात के नरम होने से निवेश में भी तेजी आने की उम्मीद है।
हालांकि, Fitch ने चेतावनी दी है कि साल के दूसरे हिस्से में विकास की गति धीमी होगी। FY27 में GDP वृद्धि 6.3% और FY28 में 6.2% रहने का अनुमान है।
वैश्विक परिदृश्य:
Fitch का मानना है कि इस साल दुनिया की GDP में काफी धीमापन आएगा। 2025 में वैश्विक विकास दर 2.4% रहने का अनुमान है, जो पिछले साल 2.9% से कम है। क्षेत्रवार, चीन की GDP 4.7% (पहले 4.2%), यूरोजोन 1.1% (पहले 0.8%) और अमेरिका 1.6% (पहले 1.5%) रहने का अनुमान है। 2026 में दुनिया की GDP वृद्धि 2.3% रहने की संभावना है।
Fitch का कहना है कि अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ आखिरकार कम हो सकते हैं, लेकिन इससे व्यापारिक माहौल और निवेश पर असर पड़ सकता है। हालांकि, 22 सितंबर से लागू होने वाले GST सुधार से इस और अगले साल उपभोक्ता खर्च में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है।
मुद्रास्फीति और RBI:
वास्तविक स्थिति:
Fitch के अनुमान का सार (FY26):