अर्थव्यवस्था

Fiscal Deficit: जून तिमाही में राजकोषीय घाटा पूरे वर्ष के लक्ष्य का 17.9% रहा- CGA

केंद्र का अनुमान है कि 2025-26 के दौरान राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 4.4% या 15.69 लाख करोड़ रुपये रहेगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 31, 2025 | 6:52 PM IST

Fiscal Deficit: केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा जून के अंत में पूरे वित्त वर्ष के लक्ष्य का 17.9% रहा है। महालेखा नियंत्रक (CGA) द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। पिछले वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में यह 2024-25 के बजट अनुमान (बीई) का 8.4% था।

FY26 में GDP के 4.4% रहेगा राजकोषीय घाटा

मूल्य के हिसाब से राजकोषीय घाटा, या सरकार के खर्च और आमदनी के बीच का अंतर, चालू वित्त वर्ष (2025-26) की अप्रैल-जून अवधि में 2,80,732 करोड़ रुपये था। केंद्र का अनुमान है कि 2025-26 के दौरान राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 4.4% या 15.69 लाख करोड़ रुपये रहेगा।

Also Read: ट्रंप टैरिफ पर लोकसभा में बोले पीयूष गोयल, कहा- राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए भारत उठाएगा हर जरूरी कदम

पहली तिमाही के दौरान कुल व्यय 12.22 लाख करोड़ रुपये

CGA के अनुसार, जून, 2025 तक केंद्र का शुद्ध कर राजस्व 5.4 लाख करोड़ रुपये या 2025-26 के लिए कुल प्राप्तियों के बजट अनुमान का 19% था। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में शुद्ध कर राजस्व उस वर्ष के बजट अनुमान का 21.3% था। मासिक लेखा आंकड़ों से पता चलता है कि पहली तिमाही के दौरान कुल व्यय 12.22 लाख करोड़ रुपये या बजट अनुमान का 24.1% रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह बजट अनुमान का 20.1% था।

First Published : July 31, 2025 | 6:42 PM IST