facebookmetapixel
500% टैरिफ की आशंका से रुपया डगमगाया, RBI के हस्तक्षेप के बावजूद 90 प्रति डॉलर के पार फिसलाअमेरिकी टैरिफ की आशंका से शेयर बाजार धड़ाम, अगस्त के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में एक दिन में सबसे बड़ी गिरावटEditorial: केंद्र प्रायोजित योजनाओं की छंटनी पर जोर2026 की तीन बड़ी चुनौतियां: बॉन्ड यील्ड, करेंसी दबाव और डिपॉजिट जुटाने की जंगअमेरिका-यूरोप व्यापार समझौतों पर छाए बादल, भारत संभावित चुनौतियों के लिए तैयारTrump का बड़ा वार! रूसी तेल खरीदने पर भारत पर 500% टैरिफ का खतरा?UIDAI ने ‘उदय’ नामक शुभंकर किया पेश, लोगों को आधार के बारे में समझने में होगी आसानीSEBI का बड़ा फैसला: नई इंसेंटिव स्कीम की डेडलाइन बढ़ी, अब 1 मार्च से लागू होंगे नियमSEBI ने बदले 30 साल पुराने स्टॉकब्रोकरों के नियमों, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को मिलेगा बढ़ावाRegular vs Direct Mutual Funds: देखें छिपा कमीशन कैसे 10 साल में निवेशकों की 25% वेल्थ खा गया

ऑस्ट्रेलिया को होने वाला निर्यात बढ़ा, एक साल पहले हुए ECTA समझौते का मिला फायदा

ऑस्ट्रेलिया के कारोबारियों ने जनवरी से सितंबर के दौरान भारत को होने वाले निर्यात में 15.2 अरब डॉलर के कम शुल्क का दावा किया।

Last Updated- December 29, 2023 | 9:37 PM IST
India, Australia

भारत से ऑस्ट्रेलिया को होने वाले निर्यात उत्पादों में इंजीनियरिंग सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, परिधान, दवा में इजाफा हुआ है। सरकारी अधिकारियों के अनुसार भारत- ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग व व्यापार समझौते (ECTA) के तहत शुल्कों में मिली छूट के कारण इन वस्तुओं के निर्यात में मुख्य तौर पर इजाफा हुआ है। भारत-ऑस्ट्रेलिया ईसीटीए की शुरुआत एक वर्ष पूर्व 29 दिसंबर, 2022 को हुई थी।

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि इस कारोबारी समझौते में जिन उत्पादों को शुल्क में रियायत मिली है, उनका निर्यात बढ़ा है। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने वक्तव्य में जानकारी दी कि यह व्यापार समझौता लागू होने के बाद ऑस्ट्रेलिया से भारत को होने वाले कृषि निर्यात में 50 फीसदी इजाफा हुआ है। इनमें भेड़ के मांस, समुद्री खाद्य, ब्रॉड बीन्स, सिट्रस और बादाम भी शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया का औद्योगिक निर्यात भारत को करीब 30 प्रतिशत बढ़ गया है जिसमें खासतौर पर दवा, लकड़ी व कागज और सर्जरी करके कान में लगाई जाने वाली मशीन ‘कोचलियर इंप्लांट’ हैं।

ऑस्ट्रेलिया के कारोबारियों ने जनवरी से सितंबर के दौरान भारत को होने वाले निर्यात में 15.2 अरब डॉलर के कम शुल्क का दावा किया। हालांकि भारत को उम्मीद है कि उसे ऑस्ट्रेलिया वरीयता मार्केट तक पहुंच मुहैया करवाएगा।

ईसीटीए लागू होने से पूर्व भी भेजे जाने वाले 51 प्रतिशत उत्पादों पर ऑस्ट्रेलिया शून्य आयात शुल्क लगाता था और यह 6,500 टैरिफ लाइन से जुड़ा था। समझौते होने के बाद दिसंबर 2022 से 3,185 टैरिफ लाइनों को घटाकर शून्य कर दिया गया। हालांकि कुछ उत्पादों में आयात शुल्क को घटाने में पांच वर्ष का समय लगेगा।

First Published - December 29, 2023 | 9:37 PM IST

संबंधित पोस्ट