अर्थव्यवस्था

कपड़ा क्षेत्र की 18 वस्तुओं के निर्यात पर मिलेगा टैक्स छूट का लाभ

Published by
भाषा
Last Updated- March 26, 2023 | 3:43 PM IST

सरकार ने साड़ी और लुंगी समेत कपड़ा क्षेत्र की 18 वस्तुओं का व्यापार बढ़ाने के उद्देश्य से इनको भी निर्यात उत्पादों पर शुल्क और करों की छूट (RODTEP) के अंतर्गत लाभ देने का निर्णय लिया है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) की एक अधिसूचना में कहा गया है कि शुल्क वापसी योजना- RODTEP के अंतर्गत लाभ 23 मार्च से होने वाले निर्यात पर दिया जाएगा।

RODTEP के अंतर्गत, उत्पादन में काम आने वाले उत्पादों समेत अन्य पर लगाए गए केंद्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न शुल्क, कर और उपकर निर्यातकों को वापस कर दिए जाएंगे। इसके अनुसार, आरओडीटीईपी के अंतर्गत 28 मार्च, 2023 से निर्यात के अंतर्गत 18 उत्पाद जोड़े जा रहे हैं।

First Published : March 26, 2023 | 3:43 PM IST