facebookmetapixel
Budget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई परSuzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातें

धीमी पड़ी निर्यात वृद्धि की रफ्तार

Last Updated- December 11, 2022 | 9:14 PM IST

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में वस्तुओं के निर्यात में रिकॉर्ड तेजी के बाद जनवरी में भारत के निर्यात में वृद्धि की रफ्तार सुस्त हुई है।
बहरहाल विश्व भर में ओमीक्रोन के मामले बढऩे के बावजूद यह लगातार 11वें महीने 30 अरब डॉलर से ऊपर बना हुआ है। जनवरी में वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 27.54 प्रतिशत बढ़कर 34.5 अरब डॉलर हो गया, क्योंकि भारत के उत्पादों की वैश्विक मांग में तेजी बनी हुई है।
इंजीनियरिंग के सामान, पेट्रोलियम उत्पाद, रत्न एवं आभूषण, कार्बनिक एवं अकार्बनिक रसायन, ड्रग्स और फामास्यूटिकल्स के निर्यात में तेजी बनी हुई है।
हालांकि पिछले महीने की तुलना में निर्यात में 8.7 प्रतिशत की कमी आई है। भारत का वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले 10 महीनों के दौरान 335.88 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 46 प्रतिशत ज्यादा है। सरकार ने वित्त वर्ष 22 में 400 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य तय किया है। आयात में भी तेजी बनी हुई है। देश में 51.93 अरब डॉलर का आयात हुआ है, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 23.54 प्रतिशत ज्यादा है। परिणामस्वरूप भारत शुद्ध आयातक बना हुआ है, जिसका व्यापार घाटा 17.42 अरब डॉलर रहा है।
इक्रा में मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर के मुताबिक आवाजाही कम होने और सोने की मांग कम रहने, तीसरी लहर व उसके कारण लगे प्रतिबंधों की वजह से वाणिज्यिक व्यापार घाटा कम करने में मदद मिली है और यह जनवरी में 5 माह के निचले स्तर 17.4 अरब डॉलर पर रहा है।
भारत ने 2.4 अरब डॉलर के  सोने का आयात किया, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 40.5 प्रतिशत कम है। बहरहाल कुल मिलाकर सोने का आयात अप्रैल-जनवरी के दौरान 94 प्रतिशत बढ़कर 40.4 अरब डॉलर हो गया है। भारत के आयात बिल में सोना दूसरा मुख्य सामान है।
नायर ने कहा, ‘हमारे विचार से 2021 में सोने के आयात में तेजी की मुख्य वजह 2020 में मांग में गिरावट है। हमारा मानना है कि सोने का आयात 2022 में 30 से 35 अरब डॉलर का रहेगा। वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में चालू खाते का घाटा बढ़कर 26 से 29 अरब डॉलर रह सकता है, जबकि वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में यह घटकर15 से 17 अरब डॉलर रह जाएगा।’
गैर पेट्रोलियम एवं गैर रत्न एवं आभूषण का निर्यात भी घरेलू औद्योगिक मांग का संकेतक है, जो जनवरी में 27.10 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 19.4 प्रतिशत ज्यादा है। एग्जिम बैंक में शोध एवं विश्लेषण के मुख्य महाप्रबंधक प्रह्लादन अय्यर ने कहा कि इस साल निर्यात क्षेत्र का प्रदर्शन शानदार रहा है, वहीं खासकर सितंबर के आयात भी उच्च स्तर पर बना हुआ है। उन्होंने कहा, ‘व्यापार घाटा वित्त वर्ष 13 में 190 अरब डॉलर के उच्च स्तर पर को छू जाने की संभावना है। हालांकि सेवा क्षेत्र ने व्यापार अधिशेष का सृजन किया है, जिसका असर रहेगा।’

First Published - February 15, 2022 | 11:42 PM IST

संबंधित पोस्ट