facebookmetapixel
Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भावकानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांडCement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पारStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान दें

EPFO: अगस्त में कम आईं नई नौकरियां, नए मासिक सबस्क्राइबरों की संख्या घटी

बहरहाल 18 से 28 साल के युवा सबस्क्राइबरों की हिस्सेदारी अगस्त में 68.3 प्रतिशत (6,32,331) रही है, जो जुलाई के 67.97 प्रतिशत (7,26,415) की तुलना में थोड़ा बेहतर है।

Last Updated- October 20, 2023 | 11:16 PM IST
Employment in India

अगस्त में नई औपचारिक नौकरियों का सृजन सुस्त रहा है। इससे श्रम बाजार में सुस्ती का पता चलता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा शुक्रवार को जारी ताजा पेरोल के आंकड़ों से पता चलता है कि कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) के नए मासिक सबस्क्राइबरों की संख्या अगस्त में 13.3 प्रतिशत गिरकर 9,25,984 रह गई है, जो जुलाई में 10.6 लाख थी। अगस्त में कुल 9,92,984 पंजीकृत सदस्यों में महिला सबस्क्राइबरों की संख्या 26.3 प्रतिशत (2,43,510) रह गई है, जो जुलाई में 26.7 प्रतिशत (2,85,425) थी।

बहरहाल 18 से 28 साल के युवा सबस्क्राइबरों की हिस्सेदारी अगस्त में 68.3 प्रतिशत (6,32,331) रही है, जो जुलाई के 67.97 प्रतिशत (7,26,415) की तुलना में थोड़ा बेहतर है। यह महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि इस उम्र समूह में सामान्यतया श्रम बाजार में पहली बार आने वाले लोग होते हैं। इससे नौकरियों में तेजी का पता चलता है।

इसके अलावा पेरोल में शुद्ध वृद्धि, जिसमे नए सबस्क्राइबर, इससे बाहर होने वाले और फिर से वापस आने वाले पुराने सबस्क्राइबर शामिल होते हैं, 0.8 प्रतिशत रही है। यह संख्या अगस्त में बढ़कर 16.9 लाख हो गई है, जो जुलाई में 16.8 लाख थी।

बहरहाल शुद्ध मासिक पेरोल के आंकड़े अनंतिम होते हैं और इसमें अगले महीने में सामान्यतया तेज वृद्धि होती है। यही वजह है कि नए ईपीएफ सबसक्राइर के आंकड़ों को ज्यादा विश्वसनीय माना जाता है।

टीमलीज सर्विसेज के सह संस्थापक ऋतुपर्ण चक्रवर्ती का कहना है कि श्रम बाजार में वित्त वर्ष की शुरुआत में शुरुआती गति आती है, जब फर्में अपने कार्यबल की जरूरतों पर समग्र रूप से विचार करते हुए तैयारी करती हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारों का मौसम करीब शुरू होने वाला है, ऐसे में खपत वाले क्षेत्रों में भारी मांग रहेगी। इससे निश्चित रूप से नई औपचारिक नौकरियों का सृजन होगा।

First Published - October 20, 2023 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट