facebookmetapixel
Stocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?

Direct Tax collection: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16 फीसदी बढ़कर 4.75 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

मंत्रालय ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024 में अब तक प्रत्यक्ष कर संग्रह पूरे साल के संग्रह के कुल अनुमान का 26.05 प्रतिशत रहा है।

Last Updated- July 10, 2023 | 11:55 PM IST
Direct tax collection will be more than expected

वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक भारत का प्रत्यक्ष कर संग्रह (Direct Tax Collection) 16 प्रतिशत बढ़कर 4.75 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इससे बाहरी व्यवधानों के बावजूद राजस्व वृद्धि में निरंतरता का पता चलता है।

चालू वित्त वर्ष के आखिरी दो महीनों में कर संग्रह में तेजी आई है। कर संग्रह के अनंतिम आंकड़े जारी करते हुए वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 9 जुलाई को 15.87 प्रतिशत बढ़कर 4.75 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की समान अवधि के शुद्ध संग्रह से ज्यादा है। इसमें कहा गया है कि इसमें निरंतर वृद्धि जारी है।

सकल आधार पर देखें, जिसमें आमदनी और कॉर्पोरेट कर दोनों शामिल होता है तो प्रत्यक्ष कर संग्रह 14.65 प्रतिशत बढ़कर 5.17 लाख करोड़ रुपये हो गया है। मंत्रालय ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024 में अब तक प्रत्यक्ष कर संग्रह पूरे साल के संग्रह के कुल अनुमान का 26.05 प्रतिशत रहा है।

केंद्र सरकार को उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष में 18.2 लाख करोड़ रुपये कर संग्रह करेगी, जो वित्त वर्ष 23 के संशोधित अनुमान से 10.5 प्रतिशत ज्यादा है। विशेषज्ञों का कहना है कि कर नीतियों व अनुपालन में सुधार के कारण संग्रह बढ़ा है।

डेलॉयट इंडिया में पार्टनर सुमित सिंघानिया ने कहा, ‘यह स्थिति एक बार फिर प्रशासनिक सुधार और डिजिटल स्वीकार्यता के लाभों को दिखाती है, जैसा कि पिछले 2 साल से हुआ है।’

इस अवधि के दौरान 42,000 करोड़ रुपये रिफंड जारी किया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 2.25 प्रतिशत ज्यादा है। ज्यादा अग्रिम कर संग्रह की वजह से शुद्ध प्रत्यक्ष कर में वृद्धि नजर आ रही है। वित्त वर्ष 23-24 की पहली तिमाही में अग्रिम कर संग्रह में 13.7 प्रतिशत वृद्धि हुई है और यह 1,16,776 करोड़ रुपये रहा है।

First Published - July 10, 2023 | 11:54 PM IST

संबंधित पोस्ट