facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Direct Tax collection: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16 फीसदी बढ़कर 4.75 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

मंत्रालय ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024 में अब तक प्रत्यक्ष कर संग्रह पूरे साल के संग्रह के कुल अनुमान का 26.05 प्रतिशत रहा है।

Last Updated- July 10, 2023 | 11:55 PM IST
Direct tax collection will be more than expected

वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक भारत का प्रत्यक्ष कर संग्रह (Direct Tax Collection) 16 प्रतिशत बढ़कर 4.75 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इससे बाहरी व्यवधानों के बावजूद राजस्व वृद्धि में निरंतरता का पता चलता है।

चालू वित्त वर्ष के आखिरी दो महीनों में कर संग्रह में तेजी आई है। कर संग्रह के अनंतिम आंकड़े जारी करते हुए वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 9 जुलाई को 15.87 प्रतिशत बढ़कर 4.75 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की समान अवधि के शुद्ध संग्रह से ज्यादा है। इसमें कहा गया है कि इसमें निरंतर वृद्धि जारी है।

सकल आधार पर देखें, जिसमें आमदनी और कॉर्पोरेट कर दोनों शामिल होता है तो प्रत्यक्ष कर संग्रह 14.65 प्रतिशत बढ़कर 5.17 लाख करोड़ रुपये हो गया है। मंत्रालय ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024 में अब तक प्रत्यक्ष कर संग्रह पूरे साल के संग्रह के कुल अनुमान का 26.05 प्रतिशत रहा है।

केंद्र सरकार को उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष में 18.2 लाख करोड़ रुपये कर संग्रह करेगी, जो वित्त वर्ष 23 के संशोधित अनुमान से 10.5 प्रतिशत ज्यादा है। विशेषज्ञों का कहना है कि कर नीतियों व अनुपालन में सुधार के कारण संग्रह बढ़ा है।

डेलॉयट इंडिया में पार्टनर सुमित सिंघानिया ने कहा, ‘यह स्थिति एक बार फिर प्रशासनिक सुधार और डिजिटल स्वीकार्यता के लाभों को दिखाती है, जैसा कि पिछले 2 साल से हुआ है।’

इस अवधि के दौरान 42,000 करोड़ रुपये रिफंड जारी किया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 2.25 प्रतिशत ज्यादा है। ज्यादा अग्रिम कर संग्रह की वजह से शुद्ध प्रत्यक्ष कर में वृद्धि नजर आ रही है। वित्त वर्ष 23-24 की पहली तिमाही में अग्रिम कर संग्रह में 13.7 प्रतिशत वृद्धि हुई है और यह 1,16,776 करोड़ रुपये रहा है।

First Published - July 10, 2023 | 11:54 PM IST

संबंधित पोस्ट