अर्थव्यवस्था

G20: 24-25 फरवरी को होगी G20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की पहली बैठक, डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, समावेशी विकास जैसे वैश्विक मुद्दों पर होगी चर्चा

Published by
भाषा
Last Updated- February 19, 2023 | 6:19 PM IST

G20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक इस माह के अंत में बेंगलूरु में होने जा रही है। बैठक के एजेंडा में 21वीं सदी की साझा वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों (multilateral development banks) को मजबूत करना और ‘भविष्य के शहरों’ के लिए मजबूत, समावेशी और सतत वित्तपोषण जैसे विषय शामिल हैं।

भारत की G20 की अध्यक्षता में वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों (FMCBG) की बैठक 24-25 फरवरी को होनी है। इस बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सह-अध्यक्षता भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास करेंगे।

G20 FMCBG की बैठक से पहले 22 फरवरी को G20 के वित्त और केंद्रीय बैंकों के उप-प्रमुखों (FCBD) की बैठक होगी। इस बैठक की सह-अध्यक्षता आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ और रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल डी. पात्रा करेंगे।

FMCBG की बैठक में G20 के सदस्य देशों के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक के गवर्नर, आमंत्रित सदस्य और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख शामिल होंगे। कुल मिलाकर 72 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बैठक में भाग लेगा। भारत की अध्यक्षता में इस बैठक का एजेंडा इस तरीके से तैयार किया गया है कि कुछ प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर मंत्रियों और गवर्नरों के बीच बेहतर तरीके से विचारों का आदान-प्रदान हो सके।

24-25 फरवरी को होने वाली बैठक में तीन सत्र होंगे, जिसमें 21वीं सदी की साझा वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करना, भविष्य के शहरों के लिए मजबूत, समावेशी और सतत या टिकाऊ वित्तपोषण, डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्टचर का लाभ उठाने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

इन सत्रों में वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों, वैश्विक स्वास्थ्य और अंतरराष्ट्रीय कराधान जैसे मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में भाग लेने आए मंत्रियों, गवर्नरों, उप-प्रमुखों और प्रतिनिधियों के लिए कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

First Published : February 19, 2023 | 6:10 PM IST