दिल्ली सरकार को चालू वित्त वर्ष में खूब GST मिल रहा है। जुलाई महीने में दिल्ली सरकार की GST वसूली में 25 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। जून की तुलना में भी जुलाई में GST वसूली में इजाफा हुआ है। इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों की तुलना में दिल्ली सरकार का GST वसूली के मामले में प्रदर्शन बेहतर रहा है।
जुलाई में GST वसूली 25 फीसदी बढ़कर 2,700 करोड़ रुपये
दिल्ली सरकार को वित्त वर्ष 2023-24 के जुलाई महीने में 2,702 करोड़ रुपये GST की वसूली हुई, पिछले साल जुलाई में यह आंकड़ा 2,163 करोड़ रुपये था। इस तरह सालाना आधार पर जुलाई में GST 25 फीसदी बढ़ा।
दिल्ली सरकार को इस जुलाई इसी साल के जून महीने की तुलना में भी ज्यादा GST मिला। जून में 2,372 करोड़ रुपये GST मिला था, जबकि जुलाई में इससे करीब 14 फीसदी अधिक 2,702 करोड़ रुपये GST मिला।
चालू वित्त वर्ष में जुलाई तक दिल्ली सरकार की GST वसूली में अच्छी खासी वृद्धि देखी जा रही है। दिल्ली सरकार को इस वित्त वर्ष अप्रैल-जुलाई अवधि में 10,730 करोड़ रुपये GST वसूली के रूप में प्राप्त हुए। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 9,150 करोड़ रुपये था। इस तरह इस वित्त वर्ष के पहले 4 माह के दौरान GST वसूली में 17 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
दिल्ली सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में 31,500 करोड़ रुपये GST वसूली का लक्ष्य रखा है। पिछले वित्त वर्ष में दिल्ली सरकार को लक्ष्य से भी ज्यादा GST मिला था। वर्ष 2022-23 के लिए 26,000 करोड़ रुपये GST वसूली का लक्ष्य रखा था। लेकिन वसूली करीब 28,500 करोड़ रुपये की हुई।
GST वसूली में पड़ोसी राज्यों से दिल्ली सरकार का प्रदर्शन बेहतर
जुलाई महीने में दिल्ली सरकार की GST वसूली पड़ोसी राज्यों की तुलना में अच्छी रही। जुलाई महीने में उत्तर प्रदेश की GST वसूली में 24 फीसदी, हरियाणा की GST वसूली में 17 फीसदी और राजस्थान की जीएसटी वसूली में 9 फीसदी इजाफा हुआ, जबकि दिल्ली सरकार की GST वसूली में 25 फीसदी बढ़ोतरी हुई है।