facebookmetapixel
Large Cap Funds: स्टेबल रिटर्न चाहिए? पोर्टफोलियो का 30–70% हिस्सा लार्ज-कैप फंड्स में लगाएंइंफ्रा, कने​क्टिविटी, मजबूत कानून-व्यवस्था ने यूपी में टूरिज्म को दी नई ऊंचाई, BS समृद्धि में बोले पर्यटन मंत्रीNFO Alert: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने उतारा नेक्स्टजेन कंजम्पशन फंड, क्या है इसमें खास?PM-KISAN की 21वीं किस्त जारी: 9 करोड़ किसानों को मिले 18,000 करोड़ रुपयेयूपी में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, दौड़ेंगी 25000 बसें: BS समृद्धि में बोले परिवहन मंत्रीRailway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेटबिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, 9 साल में कमाएंगी ₹8.6 करोड़Al Falah चेयरमैन के खिलाफ ED की कार्रवाई, 415 करोड़ की अवैध कमाई की जांचयूपी की अर्थव्यवस्था ₹13 लाख करोड़ से ₹30 लाख करोड़ कैसे पहुंची? आबकारी मंत्री ने बिज़नेस स्टैंडर्ड–समृद्धि में बताया

टूटता रुपया : व्यापार घाटे से राहत की संभावना सीमित

Last Updated- December 11, 2022 | 5:25 PM IST

डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर 80 पर पहुंच गया है, जिससे भारत के  निर्यात को बढ़ावा मिल सकता है। वहीं इसकी वजह से कच्चे तेल और सोने का आयात बिल बढ़ेगा। ऐसे में व्यापार घाटे से राहत मिलने की संभावना सीमित है, जो जून में 26.2 अरब डॉलर के रिकॉर्ड पर पहुंच गया है।
भू राजनीतिक तनावों के वैश्विक जोखिम और फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत सख्ती के कारण ज्यादातर मुद्राओं की तुलना में डॉलर मजबूत हुआ है, जिसमें रुपया भी शामिल है। और अन्य मुद्राओं में गिरावट के कारण तुलनात्मक रूप से भारत को लाभ की संभावना सीमित है।
क्रिसिल के मुख्य अर्थशास्त्री डीके जोशी ने कहा, ‘रुपये का कमजोर होना व्यापार संतुलन के हिसाब से बेहतर है, क्योंकि इससे निर्यात को बढ़ावा मिलता है और आयात हतोत्साहित होता है। लेकिन इसका असर बहुत मामूली रहने की संभावना है क्योंकि निर्यात वैश्विक मांग पर निर्भर है, जो इस समय सुस्त है। वहीं आयात स्थिर है। व्यापार असंतुलन में सुधार का असर तब तक बहुत सीमित है, जब तक कि मुद्रा में तेज गिरावट नहीं आती है।’
इस माह की शुरुआत में आई वित्त मंत्रालय की मासिक आर्थिक रिपोर्ट में कहा गया है कि रुपये में गिरावट के साथ जिंस के वैश्विक दाम में तेजी के कारण आयात महंगा हो गया है। इसकी वजह से चालू खाते के घाटे में कमी लाने में आगे और कठिनाई होगी। इसमें कहा गया है कि सीएडी में कमी सेवा निर्यात में वृद्धि से आएगी, जहां भारत वाणिज्यिक निर्यातों की तुलना में वैश्विक रूप से ज्यादा प्रतिस्पर्धी है।
भारत के पूर्व मुख्य सांख्यिकीविद प्रणव सेन ने कहा कि सामान्यतया रुपये में गिरावट से हमारे व्यापार घाटे में सुधार होता है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन इस समय आयात नहीं घट रहा है, क्योंकि आंतरिक आमदनी में वितरण की समस्या है। वहीं निर्यात पर बुरा असर पड़ रहा है क्योंकि अन्य मुद्राओं जैसे यूरो, पाउंड और येन की तुलना में रुपया मजबूत है।’
बैंक आफ बड़ौदा में मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा कि रुपये में लगातार गिरावट से आयात पर दबाव पड़ेगा और इसकी वजह से व्यापार घाटा बढ़ेगा। उन्होंने कहा, ‘जिंसों के दाम में कमी से मुद्रा में गिरावट पर असर पड़ सकता है, लेकिन यह एक निश्चित सीमा में ही होगा।’ सबनवीस ने कहा कि जहां तक सोने के आयात का सवाल है, सरकार द्वारा आयात शुल्क बढ़ाने के बावजूद इसका आयात उच्च स्तर पर बना रह सकता है, क्योंकि ग्राहकों की धारणा इस जिंस की खरीद से जुड़ी हुई है।
फेडरेशन आफ एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन के महानिदेशक और मुख्य कार्याधिकारी अजय सहाय ने कहा, ‘इस समय हम बड़ा व्यापार घाटा देख रहे हैं क्योंकि भारतीय उद्योग को वैश्विक आपूर्ति शृंखला में व्यवधान के कारण भंडार के प्रबंधन की चुनौती से जूझना पड़ रहा है। इसकी वजह से पिछले कुछ महीने में आयात बढ़ा है। हालांकि यह धारणा जारी रहने की संभावना कम है। एक बार जब भंडार का प्रबंधन हो जाएगा, आयातित सामान की मांग कम हो जाएगी।’

First Published - July 21, 2022 | 12:57 AM IST

संबंधित पोस्ट