अर्थव्यवस्था

हाल के पखवाड़े में ऋण वृद्धि दर 16.5 फीसदी

Published by
सुब्रत पांडा
Last Updated- January 27, 2023 | 10:54 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हाल के आंकड़ों के मुताबिक पहले के पखवाड़े (fortnight) मामूली कमी के बाद 13 जनवरी, 2023 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों के ऋण में मामूली वृद्धि हुई है।

बैंकों द्वारा दिया गया कर्ज पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 16.5 प्रतिशत बढ़कर 132.81 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

30 दिसंबर 2022 को समाप्त पखवाड़े में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में ऋण में वृद्धि घटकर 14.9 प्रतिशत हो गई थी। ऐसा आधार के असर के कारण हुआ था। क्योंकि इसके पहले के साल में बैंक के ऋण में 9.2 प्रतिशत का विस्तार हुआ था।

इंडिया रेटिंग्स ऐंड रिसर्च में वित्तीय संस्थानों के निदेशक एवं प्रमुख प्रकाश अग्रवाल ने कहा, ‘पिछले पखवाड़े में आधार का असर था। इसलिए ऋण वृद्धि में कमी आई थी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है, इसलिए हम पिछले साल की तुलना में ऋण वृद्धि में तेजी देख रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वृद्धि जारी रहेगी, क्योंकि चौथी तिमाही में सामान्यतया मांग तेज रहती है।’

First Published : January 27, 2023 | 10:54 PM IST