क्रीमी लेयर सीमा बढ़ी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:44 PM IST


ओबीसी के बड़े वर्ग को आरक्षण दायरे में लाने के मकसद से सरकार ने क्रीमी लेयर के लिए आय की अधिकतम सीमा को 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ष से बढ़ाकर 4.5 लाख रुपये प्रतिवर्ष करने का निर्णय किया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।


रैनबैक्सी खरीद पर मुहरः सरकार ने जापान की प्रमुख दवा कंपनी दाईची द्वारा रैनबैक्सी को खरीदने की मंजूरी दे दी, जिसमें 21,500 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश होने की संभावना है। दाइची ने कुछ अरसा पहले रैनबैक्सी को खरीदने के लिए प्रस्ताव दिया था, जिसके सौदे को अब अंतिम रूप दिया जा सकेगा।


इनको भी मिली हरी झंडी


ठ्ठ रेल कर्मचारियों को 73 दिन के वेतन के बराबर मिलेगा बोनस


ठ्ठ पत्रकारों और गैरपत्रकारों के लिए गठित वेतन बोर्ड की सिफारिश पर 30 प्रतिशत अंतरिम राहत के प्रस्ताव को मंजूरी


ठ्ठ सेना में उच्च स्तर पर 1,896 नए पदों के सृजन को मंजूरी

First Published : October 3, 2008 | 8:40 PM IST