अर्थव्यवस्था

Coal Production: चालू वित्त वर्ष में अब तक कोयला उत्पादन 12.29% बढ़कर इतने करोड़ टन पर पहुंचा

कोयला मंत्रालय ने कहा कि यह वृद्धि बिजली क्षेत्र की बढ़ती ऊर्जा जरूरतें पूरी करने के लिए निरंतर तथा मजबूत कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करती है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 28, 2023 | 7:04 PM IST

Coal Production: देश का कोयला उत्पादन चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल से 25 दिसंबर तक सालाना आधार पर 12.29 प्रतिशत बढ़कर 66.43 करोड़ टन हो गया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। पिछले साल की समान अवधि में कोयला उत्पादन 59.16 करोड़ टन था।

आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘कोयला मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल, 2023 से 25 दिसंबर, 2023 तक कोयला उत्पादन सालाना आधार पर 12.29 प्रतिशत बढ़कर 66.43 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो पिछली साल इसी अवधि में 59.16 करोड़ टन था।’’ वहीं अप्रैल से 25 दिसंबर तक कोयले की आपूर्ति बढ़कर 69.28 करोड़ टन हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 62.24 करोड़ टन थी।

Also read: देश तेज आर्थिक वृद्धि हासिल करने के रास्ते पर, जोखिम से निपटने को केंद्रीय बैंक तैयार: RBI गवर्नर

कोयला मंत्रालय ने कहा कि यह वृद्धि बिजली क्षेत्र की बढ़ती ऊर्जा जरूरतें पूरी करने के लिए निरंतर तथा मजबूत कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करती है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘अप्रैल से 25 दिसंबर, 2023 तक बिजली क्षेत्र को कुल कोयला आपूर्ति 8.39 प्रतिशत बढ़कर 57.71 करोड़ टन रही। पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 53.24 करोड़ टन था।’’

First Published : December 28, 2023 | 7:04 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)