अर्थव्यवस्था

भारत में उपयोग से ज्यादा होगा कोयला उत्पादन: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

मंत्री ने कहा कि 2030 तक भारत की कोयला उत्पादन क्षमता 1.5 अरब टन होगी।

Published by
श्रेया जय   
Last Updated- January 25, 2024 | 9:43 PM IST

कोयला मंत्रालय को देश में साल 2025-26 तक उपयोग से ज्यादा कोयला उत्पादन की उम्मीद है। केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि जल्द ही भारत में अधिशेष कोयला उत्पादन होने लगेगा और आयातित कोयले से चलने वाले (ICB) बिजली प्लांट भी घरेलू कोयले से चल सकेंगे।

दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए जोशी ने कहा, ‘हम ICB बिजली प्लांट से तकनीक में बदलाव को कह सकते हैं, जिससे वे घरेलू कोयले से चल सकें। यह अनिवार्य नहीं होगा, लेकिन घरेलू कोयला उनके लिए प्रतिस्पर्धी दरों पर उपलब्ध होगा और वे इसका लाभ उठा सकेंगे। यहां तक कि मिश्रण के लिए कोयले का आयात भी कम हो जाएगा।’

भारत में इस समय 17 गीगावॉट क्षमता के परिचालन वाले आईसीबी हैं। ये ज्यादातर समुद्र तट वाले राज्यों गुजरात, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु सहित अन्य जगहों पर स्थित हैं। ये प्लांट घरेलू कोयले से बेहतर गुणवत्ता के कोयले का आयात करते हैं।

मंत्री ने कहा कि 2030 तक भारत की कोयला उत्पादन क्षमता 1.5 अरब टन होगी।

First Published : January 25, 2024 | 9:43 PM IST