facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

आईआईएम में जश्न का माहौल

Last Updated- December 05, 2022 | 4:26 PM IST

इंडियन इंस्टीटयूट आफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद के अनुभवी छात्रों के लिए जश्न का माहौल है। जिन छात्रों को 18 महीने से अधिक का अनुभव है उन्हें कुल 103 आफर लेटर मिले हैं। इन छात्रों का औसत वेतन इस साल 18.3 लाख रुपये प्रतिवर्ष होगा, जबकि पिछले साल यह 16.2 लाख रुपये था।
पिछले साल की तुलना में आफर लेटर पाने वाले छात्रों की संख्या भी बढ़ी है। पिछले साल केवल 89 छात्रों को कंपनियों ने बुलाया था, जबकि इस साल इसमें 14 छात्र और बढ़ गए। इस साल संस्थान से छात्रों को बुलाने वाली विभिन्न क्षेत्रों की 37 कंपनियां शामिल थीं। इसमें कंसल्टिंग, निजी इक्विटी, रियल एस्टेट, वित्त, सूचना प्रौद्योगिकी, सामान्य प्रबंधन और मार्केटिंग कंपनियां शामिल थीं। कुछ कंपनियों ने कैंपस भर्तियां भी कीं, जिनमें बूज एलेन, मॉनिटर ग्रुप, गूगल और अमेजन शामिल हैं। निजी इक्विटी, प्रमुख कंसल्टिंग कंपनियां, तकनीकी और लॉजिस्टिक कंपनियां इसमें अव्वल रहीं।
कंसल्टिंग की प्रमुख कंपनी मॉनिटर ग्रुप और निजी इक्विटी की कारोबारी कंपनी ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल कुछ ऐसे बड़े नाम हैं जिन्होंने केवल आईआईएम अहमदाबाद से भर्तियां कीं। आदित्य बिड़ला समूह, ट्राईलॉजी और एचसीएल ऐसी कंपनियां रहीं जिन्होंने छात्रों को बढ़े हुए वेतन का आफर दिया।
आर्सेलर मित्तल ने कुछ छात्रों को पूर्वी यूरोपीय देशों जैसे पोलैंड और चेक रिपब्लिक में नौकरियों का ऑफर दिया जिससे कैंपस में जोरदार उछाल आया। आईआईएम अहमदाबाद के छात्र रिप्लेसमेंट कमेटी के सेक्रेटरी रोहन माथुर ने कहा कि फर्मों ने मध्य और ऊपरी स्तर के प्रबंधन में विशेष भूमिका के लिए छात्रों को आमंत्रित किया है। संस्थान में अंतिम प्लेसमेंट सप्ताह 6 मार्च से शुरू होता है।

First Published - March 3, 2008 | 8:40 PM IST

संबंधित पोस्ट