इंडियन इंस्टीटयूट आफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद के अनुभवी छात्रों के लिए जश्न का माहौल है। जिन छात्रों को 18 महीने से अधिक का अनुभव है उन्हें कुल 103 आफर लेटर मिले हैं। इन छात्रों का औसत वेतन इस साल 18.3 लाख रुपये प्रतिवर्ष होगा, जबकि पिछले साल यह 16.2 लाख रुपये था।
पिछले साल की तुलना में आफर लेटर पाने वाले छात्रों की संख्या भी बढ़ी है। पिछले साल केवल 89 छात्रों को कंपनियों ने बुलाया था, जबकि इस साल इसमें 14 छात्र और बढ़ गए। इस साल संस्थान से छात्रों को बुलाने वाली विभिन्न क्षेत्रों की 37 कंपनियां शामिल थीं। इसमें कंसल्टिंग, निजी इक्विटी, रियल एस्टेट, वित्त, सूचना प्रौद्योगिकी, सामान्य प्रबंधन और मार्केटिंग कंपनियां शामिल थीं। कुछ कंपनियों ने कैंपस भर्तियां भी कीं, जिनमें बूज एलेन, मॉनिटर ग्रुप, गूगल और अमेजन शामिल हैं। निजी इक्विटी, प्रमुख कंसल्टिंग कंपनियां, तकनीकी और लॉजिस्टिक कंपनियां इसमें अव्वल रहीं।
कंसल्टिंग की प्रमुख कंपनी मॉनिटर ग्रुप और निजी इक्विटी की कारोबारी कंपनी ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल कुछ ऐसे बड़े नाम हैं जिन्होंने केवल आईआईएम अहमदाबाद से भर्तियां कीं। आदित्य बिड़ला समूह, ट्राईलॉजी और एचसीएल ऐसी कंपनियां रहीं जिन्होंने छात्रों को बढ़े हुए वेतन का आफर दिया।
आर्सेलर मित्तल ने कुछ छात्रों को पूर्वी यूरोपीय देशों जैसे पोलैंड और चेक रिपब्लिक में नौकरियों का ऑफर दिया जिससे कैंपस में जोरदार उछाल आया। आईआईएम अहमदाबाद के छात्र रिप्लेसमेंट कमेटी के सेक्रेटरी रोहन माथुर ने कहा कि फर्मों ने मध्य और ऊपरी स्तर के प्रबंधन में विशेष भूमिका के लिए छात्रों को आमंत्रित किया है। संस्थान में अंतिम प्लेसमेंट सप्ताह 6 मार्च से शुरू होता है।
