महंगाई पर मंत्रालयों के बीच मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं। सरकार ने आज कैबिनेट समिति (सीसीपी) की बैठक स्थगित कर दी। इसके पीछे इस्पात की कीमतों पर नियंत्रण के उपायों को लेकर वाणिज्य तथा वित्त मंत्रालय में तीखे मतभेदों को प्रमुख वजह बताया जा रहा है।
हालांकि वाणिज्य मंत्री कमलनाथ ने सीआईआई के एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि महंगाई को रोकने को लेकर कोई मतभेद नहीं है। नाथ ने कहा, ‘विभिन्न विभागों का इस मामले में विभिन्न दृष्टिकोण हो सकता है, लेकिन इस मामले में जल्द ही आम सहमति बना ली जाएगी।’
उन्होंने यह भी कहा कि, ‘खाद्य पदार्थो या किसी अन्य जिंस के उत्पादन में कोई कमी नहीं है। राज्य सरकारों को चाहिए कि आपूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ करें।’ सीसीपी की होने वाली बैठक में स्टील की कीमतों पर नियंत्रण के लिए आयात शुल्क लगाने तथा उत्पाद शुल्क में कमी करने जैसे उपायों पर विचार किया जाना था।