बेंचमार्क कर्ज दरें भी कम हों: एसोचेम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 11:42 PM IST

कर्ज की कमी के दबाव से जूझ रहे भारतीय उद्योग जगत ने सीआरआर में और एक फीसदी की कटौती करने के रिजर्व बैंक के निर्णय का स्वागत किया है।


हालांकि उद्योग जगत ने कहा कि सरकार और रिजर्व बैंक को बाजार का विश्वास बहाल करने के लिए ब्याज दरों में कटौती जैसे और कदम उठाने की जरूरत है। फिक्की ने उक्त कदम का स्वागत करते हुए कहा कि रेपो दर में भी डेढ़ फीसदी की कटौती की जरूरत है।

फिक्की ने कहा, निवेश को बढ़ावा देने के लिए जिससे रोजगार और मांग बढ़ सके ब्याज दरों में कटौती बहुत आवश्यक है। ऊंची ब्याज दरों से उद्योग पहले ही काफी प्रभावित हो चुका है।

फिक्की के विचारों से सहमति जताते हुए एसोचैम के अध्यक्ष सज्जन जिंदल ने कहा, ऐसे समय में आरबीआई को बेंचमार्क उधारी दर में भी कमी पर विचार करना चाहिए जिससे बैंकिंग तंत्र में पर्याप्त तरलता सुनिश्चित की जा सके।

First Published : October 10, 2008 | 10:10 PM IST