अर्थव्यवस्था

बैंक जमा जून में 6 साल में सबसे अधिक, 191.6 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

इसकी मुख्य वजह दो हजार रुपये के नोट को चलन से वापस लेना और जमा राशि पर ऊंची ब्याज दर है।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 18, 2023 | 8:29 PM IST

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के दो हजार रुपये के नोट को चलन से वापस लेने के बाद बैंकों की जमा में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है। यह जून में बढ़कर छह साल के उच्चस्तर 191.6 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। एक रिपोर्ट में यह जानकरी दी गई।

2,000 के 85 फीसदी नोट लोगों ने अपने बैंक अकाउंट में जमा कराए

RBI ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि दो हजार रुपये के कुल 3.62 लाख करोड़ नोट में से तीन-चौथाई से अधिक बैंकों के पास वापस आ गए हैं। इनमें से 85 फीसदी नोट लोगों ने अपने बैंक खातों में जमा कराए हैं, जबकि शेष को अन्य मूल्य वर्ग के नोटों से बदला गया है।

बैंक जमा में सालाना आधार पर 13 फीसदी की वृद्धि हुई

‘केयर रेटिंग्स’ के वरिष्ठ निदेशक संजय अग्रवाल ने बताया कि 30 जून को समाप्त पखवाड़े में जमा राशि सालाना आधार पर 13 फीसदी की वृद्धि के साथ 191.6 लाख करोड़ रुपये हो गई है। यह पिछले छह साल में (मार्च 2017 के बाद से) जमा का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। इसकी मुख्य वजह दो हजार रुपये के नोट को चलन से वापस लेना और जमा राशि पर ऊंची ब्याज दर है।

Also read: Coal reserves: देश में उपलब्ध कोयला 34 फीसदी बढ़कर 10.3 करोड़ टन हुआ

RBI ने 19 मई को 2,000 के नोट चलन से वापस लिए

समीक्षाधीन पखवाड़े में जमा राशि में 13 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 3.2 फीसदी बढ़कर 191.6 लाख करोड़ रुपये हो गई। इसमें पिछले 12 माह की अवधि में बैंकों की जमा 22 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 185.7 लाख रुपये करोड़ रही थी। भारतीय रिज़र्व बैंक ने 19 मई को दो हजार के नोट को चलन से वापय लेने की घोषणा की थी।

First Published : July 18, 2023 | 8:29 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)