अर्थव्यवस्था

Coal reserves: देश में उपलब्ध कोयला 34 फीसदी बढ़कर 10.3 करोड़ टन हुआ

चालू वित्त वर्ष में 16 जुलाई तक कोयला उत्पादन बढ़कर 25.85 करोड़ टन हो गया जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 23.66 करोड़ टन था।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 18, 2023 | 7:07 PM IST

देश में मौजूद कुल कोयला भंडार 16 जुलाई को 34 फीसदी बढ़कर 10.3 करोड़ टन हो गया। कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में कहा कि 16 जुलाई को ताप विद्युत संयंत्रों के पास 3.34 करोड़ टन कोयले का भंडार था। यह एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 28 फीसदी अधिक है।

मंत्रालय ने कहा कि 16 जुलाई को खदानों के बाहर, परिवहन के दौरान और ताप विद्युत संयंत्रों के पास उपलब्ध कोयले की कुल मात्रा 10.3 करोड़ टन थी जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 34 फीसदी अधिक है।

कोयला मंत्रालय ने कहा, ‘मंत्रालय सभी केंद्रीय कोयला उत्पादक कंपनियों और राज्य कंपनियों के साथ समन्वय से काम कर रहा है और बिजली क्षेत्र के लिए कोयले की कोई भी दिक्कत नहीं है।’ बयान के मुताबिक, कोयला कंपनियों ने बड़ी खदानों से कोयले की सुगम निकासी के लिए सीमेंट वाली सड़कें बनाई हैं।

Also read: केंद्रीय मंत्री ने समझा Online gaming Industry का दुख, GST Council से फैसले पर पुनर्विचार करने का करेंगे अनुरोध

नौ कोयला खदानों से रेलवे गोदाम तक परिवहन अब मशीनीकृत कोयला हैंडलिंग संयंत्रों से होने लगा है। चालू वित्त वर्ष में 16 जुलाई तक कोयला उत्पादन बढ़कर 25.85 करोड़ टन हो गया जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 23.66 करोड़ टन था। इस दौरान बिजली संयंत्रों को 23.3 करोड़ टन कोयला भेजा गया जो पिछले साल की समान अवधि में 22.4 करोड़ टन रहा था।

First Published : July 18, 2023 | 7:07 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)