facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

चुनाव बाद DPDP, IT नियमों में संशोधन! 100 दिन के एजेंडे में शामिल है प्रस्ताव

PM Modi ने पिछले महीने एक कैबिनेट बैठक के दौरान कथित तौर पर अपने मंत्रियों से अपने अगले कार्यकाल के पहले 100 दिनों के लिए रोडमैप का मसौदा तैयार करने को कहा था।

Last Updated- April 21, 2024 | 9:48 PM IST
लोकसभा चुनावों के बाद MeitY के 100-दिवसीय एजेंडे पर DPDP नियम और IT नियमों में संशोधन, DPDP rules, IT rules amendment on MeitY's 100-day agenda after LS polls

आम चुनाव के बाद तीसरी बार सत्ता में वापसी होने पर केंद्र सरकार डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन (डीपीडीपी) ऐक्ट और आईटी नियमों में संशोधन करने की योजना बना रही है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि तीसरी बार सत्ता में आने पर सरकार अपने 100 दिन के एजेंडे में इसके नियम अधिसूचित करने की योजना बना रही है।

डीपीडीपी ऐक्ट के लिए नियम लंबे समय से लंबित है। इससे 8 महीने पुराने डेटा निजता कानून को ताकत मिलेगी। वहीं आईटी नियमों में संशोधन से सरकार को आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) के माध्यम से तैयार की जा रही गलत सूचनाएं व डीप फेक से निपटने में मदद मिलेगी। अधिकारी ने कहा कि जब तक समग्र डिजिटल इंडिया ऐक्ट लागू नहीं हो जाता है, यह संशोधन सरकार को ताकत देगा।

पिछले महीने मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कथित तौर पर अपने मंत्रियों से कहा था कि वे सत्ता में वापसी की स्थिति को लेकर पहले 100 दिन के कामकाज का खाका तैयार करें।

अधिकारी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना तकनीक मंत्रालय (मेइटी) ने अपने अधीन आने वाले प्रमुख क्षेत्रों के लिए100 दिन की कार्ययोजना तैयार की है।
उन्होंने कहा, ‘डीपीडीटी ऐक्ट के लिए नियम तैयार थे, लेकिन कई वजहों से चुनाव के पहले उन्हें अधिसूचित नहीं किया जा सकता था। नई सरकार के शुरुआती 100 दिन में अब यह किया जाएगा।’

भारत के डेटा निजता कानून के नियमों को अधिसूचित किया जाना लंबे समय से प्रतीक्षित है। नियम अधिसूचित होने के बाद 45 दिन परामर्श चलेगा, उसके बाद डेटा संरक्षण बोर्ड (डीपीबी) का गठन होगा।

उद्योग से जुड़े लोगों ने एक बार फिर नियमों को अधिसूचित किए जाने में देरी को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि ज्यादातर प्लेटफॉर्मों को अपने उत्पादों और सेवाओं को नियमों की जरूरत के मुताबिक करना होगा और इसे लागू करने के लिए उचित वक्त दिया जाना जरूरी होगा।

इंटरनेट संगठनों, निजता और डेटा संरक्षण को संचालित करने वाला एक अन्य अहम नियम आईटी नियम, 2020 है। नियमों के मौजूदा प्रारूप को लेकर सरकार परामर्श जारी करती रही है। अब एआई, खासकर डीप फेक से निपटने के लिए इसमें संशोधन कर इसे व्यापक बनाने की योजना है।

अधिकारी ने कहा, ‘डिजिटल इंडिया ऐक्ट की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इसमें वक्त लगेगा। इस बीच आईटी नियमों में बदलाव से एआई से उपजे जोखिमों और ग्राहकों को होने वाले नुकसान से निपटा जा सकेगा।’

डिजिटल इंडिया ऐक्ट को 23 साल पुराने सूचना तकनीक ऐक्ट की जगह लाया जा रहा है, जिसमें साइबर सुरक्षा, एआई, निजता सहित अन्य मसलों को ध्यान में रखा गया है।

First Published - April 21, 2024 | 7:28 PM IST

संबंधित पोस्ट