अर्थव्यवस्था

Finance Ministry की PSU Bank’s CMDs के साथ होने वाली अहम बैठक को लेकर बड़ा अपडेट…

बैठक में बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा, वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जन धन योजना, मुद्रा योजना सहित प्रमुख योजनाओं के लक्ष्यों पर चर्चा होनी थी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 16, 2025 | 7:34 PM IST

वित्त मंत्रालय ने वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा और अन्य मुद्दों को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ बैठक में बदलाव किया है और अब यह छह मई को होगी। इससे पहले यह बैठक 17 अप्रैल को होनी थी। 

सूत्रों ने बताया कि बैठक में बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जन धन योजना और मुद्रा योजना सहित सरकार की प्रमुख योजनाओं के लक्ष्यों पर चर्चा होने की उम्मीद है। बैठक की अध्यक्षता वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू करेंगे। 

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए पीएम मुद्रा योजना, स्टैंडअप इंडिया और पीएम स्वनिधि योजनाओं सहित वित्तीय समावेश की प्रमुख योजनाओं के लक्ष्यों पर भी चर्चा होगी। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में 1.29 लाख करोड़ रुपये का अबतक का सबसे अधिक शुद्ध लाभ कमाया है। यह सालाना आधार पर 31.3 प्रतिशत अधिक है। 

आलोच्य अवधि के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन में रिकॉर्ड शुद्ध लाभ, बेहतर परिसंपत्ति गुणवत्ता और पर्याप्त पूंजी भंडार जैसे प्रमुख वित्तीय मापदंडों के मामले में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। 

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

 

 

First Published : April 16, 2025 | 7:34 PM IST