facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

कल से बैंकों में जमा होना शुरू होंगे 2000 के नोट, गवर्नर दास ने बताया कितनी राशी पर लगेगा PAN कार्ड

Last Updated- May 22, 2023 | 12:18 PM IST
RBI Governor Shaktikanta Das on 2000 notes

Rs. 2000 notes को चलन से बाहर करने के बाद पहली बार RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने सभी सवालों का जवाब दिया। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि 2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए बैंकों में भीड़ लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि 30 सितंबर की समय सीमा अभी चार महीने दूर है और भारतीय रिजर्व बैंक इस प्रक्रिया में आने वाले सभी मुद्दों के प्रति संवेदनशील रहेगा।

शक्तिकांत दास ने कहा, 2,000 के नोट को वापस लेने का फैसला मुद्रा प्रबंधन का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी के बाद नकदी की कमी की भरपाई के लिए 2,000 रुपये का नोट लाया गया था।’

बैंकों को 2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए जरूरी व्यवस्था करने की सलाह दी गई है। शक्तिकांत दास ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि 30 सितंबर तक ज्यादातर 2,000 के नोट वापस हो जाएंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि पहले भी दुकानदार 2000 notes लेने में हिचकिचाते थे, अब शायद और ज्यादा हिचकिचाएंगे।

RBI गवर्नर ने स्पष्ट किया कि 20 हजार रुपये तक के डिपॉजिट और एक्सचेंज पर किसी भी तरह के डॉक्युमेंट की जरुरत नहीं है। लेकिन बैंक खाते में 50,000 रुपये या अधिक जमा कराने पर जो मौजूदा पैन की अनिवार्यता का नियम है, वह 2,000 के नोट के मामले में भी लागू होगा।

इसी के साथ उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत की मुद्रा प्रबंधन प्रणाली काफी मजबूत है। बता दें कि 23 मई यानी मंगलवार से बैंकों में रोजाना 2000 रुपये के 10 नोट बदले और जमा हो सकेंगे। इस पर RBI ने बैंकों को निर्देश जारी कर दिए है। RBI का कहना है कि लेनदेन के लिए ₹2000 के नोटों का उपयोग जारी रख सकते हैं और उन्हें पेमेंट के रूप में रिसीव किया जा सकता है।

First Published - May 22, 2023 | 12:10 PM IST

संबंधित पोस्ट