facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

12.9 करोड़ भारतीय अत्यंत गरीबी में कर रहे जीवन-बसर, अफ्रीका और अन्य पिछड़े देशों में स्थिति विकराल

दुनिया में घनघोर गरीबी में कमी आने की दर ठहर गई है। इसमें कहा गया है कि 2020-30 का दशक गरीबी कम करने के लिहाज से सफल नहीं माना जा सकता है।

Last Updated- October 15, 2024 | 10:18 PM IST
poverty in India

भारत में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है। विश्व बैंक की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार यह 1990 के 43.1 करोड़ से कम होकर 2024 में 12.9 करोड़ रह गई है।

हालांकि यह आंकड़ा 2.15 डॉलर प्रति दिन के मानक पर आधारित है। मगर 6.85 डॉलर प्रति दिन के मानक (मध्यम-आय वाले देशों के लिए निर्धारित सीमा) के आधार पर 1990 की तुलना में 2024 में अधिक लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं। रिपोर्ट के कारण भारत में आबादी में तेजी वृद्धि इसका प्रमुख कारण है।

विश्व बैंक ने इससे पहले कहा था कि भारत में अत्यंत गरीब लोगों की संख्या 2021 में 3.8 करोड़ कम होकर 16.74 करोड़ रह गई थी। इससे पूर्व दो वर्षों के दौरान इसमें इजाफा देखा गया था।

‘पॉवर्टी, प्रॉस्पेरिटी और प्लानेटः पाथवेज आउट ऑफ द पॉलिक्राइसिस’शीर्षक नाम से मंगलवार को जारी नवीनतम रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि वर्ष 2022-23 के लिए जारी घरेलू खपत एवं व्यय सर्वेक्षण (एचसीईएस) में इन नए आंकड़ों पर विचार नहीं किया गया है।

विश्व बैंक की इस रिपोर्ट में कहा गया है, ‘एचसीईएस में इन नए आंकड़ों पर विचार नहीं किया गया है क्योंकि जरूरी विश्लेषण कार्य समय पर पूरे नहीं हो पाए थे। हालांकि, इन दोनों नए आंकड़ों को शामिल करने पर दुनिया में गरीबी के आंकड़ों पर कितना फर्क पड़ेगा, यह स्पष्ट नहीं है मगर रिपोर्ट में कुछ ठोस निष्कर्ष दिए गए हैं। अफ्रीका के सहारा क्षेत्र और अन्य पिछड़े देशों में अत्यंत गरीबी की स्थिति विकराल हुई है। इसे देखते हुए 2030 तक अत्यंत गरीबी मिटा पाने का लक्ष्य पूरा होता नहीं दिख रहा है।‘

दुनिया में घनघोर गरीबी में कमी आने की दर ठहर गई है। इसमें कहा गया है कि 2020-30 का दशक गरीबी कम करने के लिहाज से सफल नहीं माना जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा रफ्तार के साथ दुनिया में घनघोर गरीबी मिटाने में कई दशक और लग जाएंगे और रोजाना 6.85 डॉलर से ऊपर लोगों को ले जाने में एक शताब्दी से भी अधिक समय लग जाएगा।

First Published - October 15, 2024 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट