facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

12.9 करोड़ भारतीय अत्यंत गरीबी में कर रहे जीवन-बसर, अफ्रीका और अन्य पिछड़े देशों में स्थिति विकराल

दुनिया में घनघोर गरीबी में कमी आने की दर ठहर गई है। इसमें कहा गया है कि 2020-30 का दशक गरीबी कम करने के लिहाज से सफल नहीं माना जा सकता है।

Last Updated- October 15, 2024 | 10:18 PM IST
poverty in India

भारत में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है। विश्व बैंक की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार यह 1990 के 43.1 करोड़ से कम होकर 2024 में 12.9 करोड़ रह गई है।

हालांकि यह आंकड़ा 2.15 डॉलर प्रति दिन के मानक पर आधारित है। मगर 6.85 डॉलर प्रति दिन के मानक (मध्यम-आय वाले देशों के लिए निर्धारित सीमा) के आधार पर 1990 की तुलना में 2024 में अधिक लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं। रिपोर्ट के कारण भारत में आबादी में तेजी वृद्धि इसका प्रमुख कारण है।

विश्व बैंक ने इससे पहले कहा था कि भारत में अत्यंत गरीब लोगों की संख्या 2021 में 3.8 करोड़ कम होकर 16.74 करोड़ रह गई थी। इससे पूर्व दो वर्षों के दौरान इसमें इजाफा देखा गया था।

‘पॉवर्टी, प्रॉस्पेरिटी और प्लानेटः पाथवेज आउट ऑफ द पॉलिक्राइसिस’शीर्षक नाम से मंगलवार को जारी नवीनतम रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि वर्ष 2022-23 के लिए जारी घरेलू खपत एवं व्यय सर्वेक्षण (एचसीईएस) में इन नए आंकड़ों पर विचार नहीं किया गया है।

विश्व बैंक की इस रिपोर्ट में कहा गया है, ‘एचसीईएस में इन नए आंकड़ों पर विचार नहीं किया गया है क्योंकि जरूरी विश्लेषण कार्य समय पर पूरे नहीं हो पाए थे। हालांकि, इन दोनों नए आंकड़ों को शामिल करने पर दुनिया में गरीबी के आंकड़ों पर कितना फर्क पड़ेगा, यह स्पष्ट नहीं है मगर रिपोर्ट में कुछ ठोस निष्कर्ष दिए गए हैं। अफ्रीका के सहारा क्षेत्र और अन्य पिछड़े देशों में अत्यंत गरीबी की स्थिति विकराल हुई है। इसे देखते हुए 2030 तक अत्यंत गरीबी मिटा पाने का लक्ष्य पूरा होता नहीं दिख रहा है।‘

दुनिया में घनघोर गरीबी में कमी आने की दर ठहर गई है। इसमें कहा गया है कि 2020-30 का दशक गरीबी कम करने के लिहाज से सफल नहीं माना जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा रफ्तार के साथ दुनिया में घनघोर गरीबी मिटाने में कई दशक और लग जाएंगे और रोजाना 6.85 डॉलर से ऊपर लोगों को ले जाने में एक शताब्दी से भी अधिक समय लग जाएगा।

First Published - October 15, 2024 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट