Cricket

Zimbabwe vs India: पहले दो टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा

Zimbabwe vs India: हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजयी टीम का हिस्सा रहे सैमसन, दुबे और जायसवाल तूफान के कारण भारत नहीं लौटे हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 02, 2024 | 6:11 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सिलेक्शन कमेटी ने साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को जिम्बाब्वे दौरे के पहले दो टी20 मैचों के लिए चुना है। ये तीनों खिलाड़ी संजू सैमसन, शिवम दूबे और यशस्वी जायसवाल की जगह लेंगे।

सुदर्शन ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में वनडे मैच में डेब्यू किया था, वहीं जितेश 2023 के एशियाई खेलों में पदार्पण के बाद से अब तक भारत के लिए 9 टी20 मैच खेल चुके हैं। हर्षित राणा को अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव नहीं है, लेकिन उन्होंने हाल ही में आईपीएल में चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।

हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजयी टीम का हिस्सा रहे सैमसन, दुबे और जायसवाल तूफान के कारण भारत नहीं लौटे हैं। बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि विश्व कप जीतने वाले ये तीनों खिलाड़ी पहले कैरिबियन से आने वाले बाकी सदस्यों के साथ भारत आएंगे। उसके बाद वे आखिरी तीन टी20 मैचों के लिए हरारे जाएंगे।

भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए एक काफी कम अनुभवी टीम चुनी है। शुभमन गिल को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। यह सीरीज 6 जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई तक चलेगी। सभी पांच मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।

पहले और दूसरे टी20 मैच के लिए भारत की टीम इस प्रकार है:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा।

First Published : July 2, 2024 | 5:58 PM IST