World Cup

ICC World Cup 2023: अब तक दस लाख लोग विश्व कप में स्टेडियम में उमड़े, बन सकता है रिकॉर्ड

आईसीसी ने कहा अभी टूर्नामेंट में 6 मैच बाकी हैं और शुक्रवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के मैच में 10 लाख दर्शकों का आंकड़ा छू लिया गया है ।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 11, 2023 | 1:44 PM IST

इस विश्व कप को अब तक दस लाख से अधिक लोग स्टेडियम में देख चुके हैं और यह आईसीसी के इतिहास में स्टेडियम में सबसे ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी वाला टूर्नामेंट बनने की राह पर है ।

आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अभी टूर्नामेंट में छह मैच बाकी हैं और शुक्रवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के मैच में दस लाख दर्शकों का आंकड़ा छू लिया गया है ।

टूर्नामेंट ने डिजिटल और अलग अलग प्लेटफॉर्म पर देखे जाने के कई रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिये हैं । आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा ,‘‘ दस लाख से अधिक दर्शक संख्या और रिकॉर्डतोड़ दर्शकों के चलते आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप 2023 ने वनडे प्रारूप में दर्शकों की रूचि और विश्व कप की लोकप्रियता की बानगी पेश की है ।’’

यह भी पढ़ें : SA vs AFG, WC 2023: दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराया

उन्होंने कहा ,‘‘ नॉकआउट चरण में और रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है ।’’

First Published : November 11, 2023 | 1:44 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)