SRH vs CSK, IPL 2024: आईपीएल 2024 के 18वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने हैं। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच यह पहली भिड़ंत है।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इस मैच में गुजरात टाइटंस () के खिलाफ अपना पिछला गेम हारने के बाद आगे बढ़ रही है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद 162 के कुल स्कोर को बचा नहीं सकी थी। हैदराबाद ने केकेआर के खिलाफ हार के साथ अपना अभियान शुरू किया और मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना अगला मैच जीता, जहां उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड 277 रन बनाए।
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने घरेलू मैदान पर आरसीबी और गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार जीत के साथ शुरुआत की। वे विजाग में दिल्ली कैपिटल्स से हार गए जहां वे 191 का पीछा करने में असफल रहे।
दिल्ली के गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी से चेन्नई के बल्लेबाजों को 192 से आगे जाने से रोक दिया। सीएसके के बल्लेबाजों की शुरुआत थोड़ी धीमी रही क्योंकि दिल्ली के गेंदबाजों ने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की।
हेड टू हेड रिकॉर्ड में CSK का पलड़ा भारी
चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट टेबल्स में तीसरे स्थान पर है जबकि एसआरएच छठे स्थान पर है। कुल मिलाकर, दोनों टीमों ने आपस में अब तक 19 मैच खेले हैं। इसमें से चेन्नई ने 14 मैच जीते हैं जबकि एसआरएच ने सिर्फ पांच मैच जीते हैं।
इस प्रकार यह कहा जा सकता है कि इस चेन्नई सुपर किंग्स वास्तव में सनराइजर्स हैदराबाद पर हावी रही है। वहीं, दोनों टीमों ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में दो-दो गेम जीते हैं।
Played | CSK Won | SRH Won | Tie | No Result |
19 | 14 | 5 | 0 | 0 |
कैसा है हैदराबाद की पिच का अंदाज
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच (Rajiv Gandhi Cricket Stadium pitch) बल्लेबाजी के लिए आदर्श है। पिछले सीज़न के दौरान इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 174 था। पिछले सीज़न में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने चार गेम जीते जबकि पीछा करने वाली टीम ने तीन गेम जीते थे।
CSK vs SRH में किसके जीतने की ज्यादा उम्मीद
रिकार्ड्स को देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी दीखता है लेकिन पेट कमिंस की कप्तानी और क्लासेन की टूर्नामेंट में चल रहे जोरदार बल्ले को देखकर यह मैच कौन जीतेगा कहना बहुत मुश्किल है।