SRH आईपीएल के मौजूदा सीजन में लगातार बड़े स्कोर खड़े करते हुए नए रिकॉर्ड बना रही है। पिछले दिनों SRH ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 का स्कोर बनाया था जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था। बहरहाल, यह रिकॉर्ड ज्यादा दिन तक बरकरार नहीं रह सका और आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने 20 ओवर में 287/3 का स्कोर बना डाला।
हेड ने ठोका 39 गेंदों में शतक
इस मैच में ट्रेविस हेड ने धमाकेदार 39 गेंदों में शतक ठोक दिया। वह 41 गेंदों में 102 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 9 चौके और 8 सिक्स जड़े। उनके बाद हेनरिक क्लासेन का विध्वंस देखने को मिला। क्लासेन ने 31 गेंदों में 67 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 7 छक्के लगाए। आखिरी ओवरों में अब्दुल समद ने एडन मारक्रम के साथ मिलकर कहर ढा दिया। समद ने केवल 10 गेंदों में 37 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 सिक्स लगाए। मारक्रम 17 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे।
बना IPL इनिंग में सबसे ज्यादा सिक्स का रिकॉर्ड
पारी में कुल 22 सिक्स और 19 चौके लगे। इस तरह से चौकों से ज्यादा सिक्स जड़े गए। यह किसी भई आईपीएल इनिंग में लगाए गए सबसे ज्यादा सिक्स हैं। साल 2013 में जब क्रिस गेल ने 175 रन बनाए थे। तो उस पारी में 21 सिक्स लगे थे। रीस टॉप्ली ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 68 रन लुटाए। उनके अलावा, विजयकुमार ने 64 और फर्ग्युसन ने 52 रन लुटाए।
टी20 क्रिकेट का यह दूसरा सबसे बड़ा टोटल
हालांकि, यह टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टोटल नहीं है। टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा टोटल नेपाल बनाम मंगोलिया मैच में एशियन गेम्स 2023 के दौरान बना था। इस दौरान नेपाल की टीम ने 314/3 का स्कोर बनाया था। बहरहाल, SRH का 287/3 का स्कोर टी20 क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।