facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

SRH ने 20 ओवर में बना डाले 287 रन, लेकिन फिर भी टी20 क्रिकेट का सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड नहीं टूटा!

इस मैच में ट्रेविस हेड ने धमाकेदार 39 गेंदों में शतक ठोक दिया। वह 41 गेंदों में 102 रन बनाकर आउट हुए।

Last Updated- April 15, 2024 | 9:40 PM IST
प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिये लखनऊ को हराने उतरेगी सनराइजर्स, IPL 2024, LSG vs SRH Preview: Sunrisers will try to defeat Lucknow to stay in the race for the playoffs

SRH आईपीएल के मौजूदा सीजन में लगातार बड़े स्कोर खड़े करते हुए नए रिकॉर्ड बना रही है। पिछले दिनों SRH ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 का स्कोर बनाया था जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था। बहरहाल, यह रिकॉर्ड ज्यादा दिन तक बरकरार नहीं रह सका और आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने 20 ओवर में 287/3 का स्कोर बना डाला।

हेड ने ठोका 39 गेंदों में शतक

इस मैच में ट्रेविस हेड ने धमाकेदार 39 गेंदों में शतक ठोक दिया। वह 41 गेंदों में 102 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 9 चौके और 8 सिक्स जड़े। उनके बाद हेनरिक क्लासेन का विध्वंस देखने को मिला। क्लासेन ने 31 गेंदों में 67 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 7 छक्के लगाए। आखिरी ओवरों में अब्दुल समद ने एडन मारक्रम के साथ मिलकर कहर ढा दिया। समद ने केवल 10 गेंदों में 37 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 सिक्स लगाए। मारक्रम 17 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे।

बना IPL इनिंग में सबसे ज्यादा सिक्स का रिकॉर्ड

पारी में कुल 22 सिक्स और 19 चौके लगे। इस तरह से चौकों से ज्यादा सिक्स जड़े गए। यह किसी भई आईपीएल इनिंग में लगाए गए सबसे ज्यादा सिक्स हैं। साल 2013 में जब क्रिस गेल ने 175 रन बनाए थे। तो उस पारी में 21 सिक्स लगे थे। रीस टॉप्ली ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 68 रन लुटाए। उनके अलावा, विजयकुमार ने 64 और फर्ग्युसन ने 52 रन लुटाए।

टी20 क्रिकेट का यह दूसरा सबसे बड़ा टोटल

हालांकि, यह टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टोटल नहीं है। टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा टोटल नेपाल बनाम मंगोलिया मैच में एशियन गेम्स 2023 के दौरान बना था। इस दौरान नेपाल की टीम ने 314/3 का स्कोर बनाया था। बहरहाल, SRH का 287/3 का स्कोर टी20 क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

First Published - April 15, 2024 | 9:40 PM IST

संबंधित पोस्ट