Cricket

SL vs IND, 2nd T20I: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 आज, जानें संभावित प्लेइंग XI और कब, कहां देखें मैच

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम, पल्लेकेले में खेला जाएगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 28, 2024 | 10:44 AM IST

नए कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत धमाकेदार 43 रनों की जीत से की है। लेकिन कप्तान के लिए अभी काम खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि सीरीज में अभी दो मैच और बाकी हैं। इसके अलावा, मेजबान टीम को हल्के में लेना बड़ी गलती होगी, क्योंकि वे किसी भी टीम को अपने दिन पर चुनौती दे सकते हैं।

पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम के लिए कई चीजें अच्छी हुईं, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का बैट से अच्छा प्रदर्शन शामिल है। इसके अलावा, रियान पराग की शानदार गेंदबाजी ने टीम मैनेजमेंट को काफी राहत दी होगी।

हालांकि, टीम इंडिया चाहेगी कि उनके निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज जैसे हार्दिक पांड्या, रियान पराग और रिंकू सिंह बेहतर प्रदर्शन करें, क्योंकि ये सभी शनिवार को प्रभावित करने में नाकाम रहे।

नई गेंद के गेंदबाज रविवार के मैच में शुरुआती विकेट लेकर लय में आना चाहेंगे। हार्दिक पांड्या और रवि बिश्नोई भी दूसरे टी-20 में गेंद से बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।

श्रीलंका को विश्व चैंपियन के खिलाफ अपने प्रभावशाली प्रदर्शन को आगे बढ़ाने की जरूरत है। श्रीलंका के अन्य गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा और मथीशा पथिराना द्वारा शनिवार को दिखाए गए पैटर्न को दोहराना चाहेंगे। अगर श्रीलंका इस सीरीज में बने रहना चाहती है तो उसको फील्डिंग भी बेहतर करनी होगी। भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ कैच छोड़ना और लापरवाही से फील्डिंग करना महंगा पड़ सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कमिंदु मेंडिस, चरिथ असलांका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।

IND vs SL दूसरा टी20 मैच कब, कहां देखें

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच किस मैदान पर खेला जाएगा?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम, पल्लेकेले में खेला जाएगा।

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।

श्रीलंका और भारत के दूसरे टी20 मैच का टॉस कितने बजे होगा?
भारत और श्रीलंका के बीच सभी तीन टी20 मैचों का टॉस भारतीय समय के अनुसार शाम 6:30 बजे होगा, यानी मैच शुरू होने से 30 मिनट पहले।

भारत में भारत और श्रीलंका के टी20 मैच कौन से चैनल पर दिखाए जाएंगे?
भारत और श्रीलंका के टी20 मैचों का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। अंग्रेजी कमेंट्री सोनी टेन 5 पर और हिंदी कमेंट्री सोनी टेन 3 पर होगी।

भारत में भारत और श्रीलंका के टी20 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
भारत और श्रीलंका के टी20 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

First Published : July 28, 2024 | 10:44 AM IST