facebookmetapixel
Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्सStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरिया

SA squad for T20 World Cup: साउथ अफ्रीका ने घोषित की अपनी टीम, तूफानी बल्लेबाज और गेंदबाजों को मिला मौका

कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया, जो नौ महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौट रहे हैं, साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी को लीड करेंगे।

Last Updated- April 30, 2024 | 3:07 PM IST
AUS vs SA, World Cup 2023: Australia blown away by de Kock and Rabada's storm, South Africa won by 134 runs

एडेन मारक्रम की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में दो नए चेहरे शामिल हैं: बल्लेबाज रयान रिकेल्टन और तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन। रिकेल्टन SA20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जबकि बार्टमैन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।

टीम में शामिल नहीं होने वाले कुछ प्रमुख खिलाड़ी हैं: टेम्बा बावुमा, राइली रूसो, वेन पार्नेल और रासी वैन डेर डूसन। बावुमा, रोसो और पार्नेल 2022 टी20 विश्व कप में खेले थे, जबकि डूसन चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। लुंगी एनगिडी, जो 2022 टीम का हिस्सा थे, को नांद्रे बर्गर के साथ ट्रेवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया है।

कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया, जो नौ महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौट रहे हैं, साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी को लीड करेंगे। मार्को यान्सन, गेराल्ड कोएत्ज़ी और ओटनील बार्टमैन भी तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा होंगे। स्पिन डिपार्टमेंट में केशव महाराज और ताबरेज़ शम्सी मुख्य स्पिनर हैं, जबकि ब्योर्न फ़ोर्टुइन भी टीम में शामिल हैं। एडेन मार्कराम और ट्रिस्टन स्टब्स भी स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं।

बल्लेबाजी लाइन-अप में क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, स्टब्स के साथ-साथ मारक्रम और रयान रिकेल्टन शामिल हैं।

टीम का चयन करने के बारे में मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने कहा, “हाल ही में खेली गई टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन को देखते हुए इस टीम का चयन करना बेहद कठिन था। मैं दो अनकैप्ड खिलाड़ियों, रयान और ओटनील को उनके चयन पर बधाई देना चाहता हूं।”

साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच रॉब वाल्टर का मानना ​​है कि उन्होंने वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए “सबसे मजबूत टीम” का चयन किया है। वाल्टर ने कहा, “हमने 2024 में अपने खिलाड़ियों से कुछ अविश्वसनीय प्रदर्शन देखे हैं और इसने वास्तव में मेरा काम बहुत कठिन बना दिया है। फिर भी मुझे गर्व और यकीन है कि हमने सबसे मजबूत टीम का चयन किया है, जिसके वेस्टइंडीज और यूएसए में सफल होने की पूरी संभावना है।”

साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी एक प्रोविजिनल टीम का चयन किया है। यह सीरीज टी20 विश्व कप से पहले आयोजित की जाएगी।

वाल्टर ने कहा, “टूर्नामेंट के लिए हमारी तैयारी वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से शुरू होगी। दुर्भाग्य से इस दौरे के लिए हम उन अधिकांश खिलाड़ियों के बिना होंगे जो वर्तमान में आईपीएल में खेल रहे हैं। लेकिन यह दूसरों को मौका देता है, खासकर उन खिलाड़ियों को जिन्होंने सीएसए टी20 चैलेंज में शानदार प्रदर्शन किया है।”

साउथ अफ्रीका ग्रुप डी में है और उसका पहला मैच 3 जून को न्यूयॉर्क में श्रीलंका के खिलाफ होगा। इसके बाद टीम 8 जून को उसी मैदान पर नीदरलैंड और 10 जून को बांग्लादेश से खेलेगी। उनका आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 14 जून को सेंट विंसेंट में नेपाल के खिलाफ होगा।

टी20 विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रेयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।

First Published - April 30, 2024 | 3:07 PM IST

संबंधित पोस्ट