Cricket

Rohit-Hardik Saga: मैच हारने के बाद रोहित शर्मा को गले लगाने लगे हार्दिक पंड्या, रोहित नहीं दिखे खुश, वीडियो हुआ वायरल

जिस अंदाज में मुंबई इस मैच को हारी उसको लेकर सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या को निशाना बनाया जा रहा है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 25, 2024 | 11:02 AM IST

IPL 2024 सीजन की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर को पटखनी दी और विजयी शुरुआत की। तब से उत्साह चरम पर है, हर मैच में गजब का एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है। यह सीजन रोमांच, उतार-चढ़ाव और शानदार प्रदर्शनों से भरा हुआ है। हर टीम जीत के लिए जी-जान से जुटी हुई है।

लेकिन इसी बीच दर्शकों को इंतजार था मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मुकाबले का। गौर करने वाली बात है कि पिछले सीजन हार्दिक गुजरात टाइटंस के कप्तान थे लेकिन इस बार वह ट्रेडिंग के जरिए मुंबई इंडियंस शामिल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मुंबई इंडियंस में आने की शर्त भी यही थी कि अगर वह आएंगे तो कप्तान बनेंगे। नतीजतन उन्हें रोहित शर्मा की जगह इस सीजन टीम का कप्तान बनाया गया है। जिसको लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी आलोचना झेलनी पड़ी थी।

Also Read: IPL 2024 के 5 मैचों के बाद कौन टीम है पॉइंट टेबल में नंबर 1, बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कौन खिलाड़ी आगे? जानें

रविवार को जब वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के लिए उतरे तो उनका स्वागत उस गर्मजोशी अंदाज में नहीं हुआ जिसकी वह उम्मीद लगा रहे थे बल्कि इसके उलट दर्शकों ने उन पर मैदान में फब्तियां कसीं। वहीं, दूसरी तरफ रोहित का स्वागत गर्मजोशी से हुआ।

Also Read: RCB vs PBKS, IPL 2024: होली के दिन RCB भिड़ेगी पंजाब किंग्स से, जानें संभावित प्लेइंग XI; कहां, कितने बजे देखें मैच

चूंकि, एक करीबी मैच मुंबई इंडियंस हार गई इसलिए माहौल में बड़ी गहमा-गहमी दिखी। सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो के मुताबिक पंड्या ने रोहित को गले लगाने की कोशिश की लेकिन रोहित उनके इस व्यवहार से खुश नहीं दिखे। इसी दौरान फ्रेंचाइजी के मालिक आकाश अंबानी भी पास खड़े थे।

जिस अंदाज में मुंबई इस मैच को हारी उसको लेकर सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या को निशाना बनाया जा रहा है। एक ट्विटर यूजर लिखा, जब खुद पंड्या को बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए था तब उन्होंने तिलक को भेज दिया। लगता है उन्होंने राशिद खान का सामना न करने को लेकर यह फैसला लिया। गौर करने वाली बात है कि आखिरी ओवर में जब 19 रन चाहिए थे तब पंड्या एक चौका-छक्का लगाकर आउट हो गए और यहीं से मुंबई मैच हार गई।

First Published : March 25, 2024 | 10:44 AM IST