Cricket

फ्लोरिडा में पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रउफ की एक फैन से हुई गरमा गरम बहस, देखें वीडियो

रउफ की पत्नी ने भी उन्हें शांत कराने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने। दोनों में गाली-गलौच हुई लेकिन वहां के लोगों ने उन्हें लड़ने से बचा लिया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 18, 2024 | 11:02 PM IST

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रउफ की फ्लोरिडा में एक आदमी के साथ गरमा गरम बहस हो गई। रउफ अपनी पत्नी के साथ घूम रहे थे, तभी एक आदमी ने कुछ ऐसा कह दिया जो उन्हें पसंद नहीं आया। गुस्से में रउफ उस आदमी की तरफ झपटे, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोक लिया। रउफ की पत्नी ने भी उन्हें शांत कराने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने। दोनों में गाली-गलौच हुई लेकिन वहां के लोगों ने उन्हें लड़ने से बचा लिया।

वायरल हो चुके वीडियो में रउफ उस आदमी को “इंडियन होगा” बोल रहे हैं। लेकिन, वह आदमी जवाब देता है: “पाकिस्तानी हूं।” रउफ की पत्नी उन्हें लगातार शांत कराने की कोशिश कर रहीं थीं, लेकिन क्रिकेटर उस आदमी से काफी गुस्से में दिखाई दे रहे थे और लगातार उससे बहस कर रहे थे।

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी, जिसके बाद से खिलाड़ियों को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। टीम की हार के बाद कप्तान बाबर आजम और 5 अन्य खिलाड़ी – मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, हारिस रउफ, शादाब खान और आज़म खान ने पाकिस्तान वापसी से पहले लंदन में छुट्टियां बिताने का फैसला किया है। ये छह खिलाड़ी बाकी टीम के साथ मंगलवार को पाकिस्तान नहीं पहुंचेंगे। उनकी योजना लंदन में दोस्तों और परिवार के साथ वक्त बिताने की है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ खिलाड़ी यूनाइटेड किंगडम की लोकल लीगों में खेलने के बारे में भी सोच रहे हैं।

First Published : June 18, 2024 | 10:31 PM IST