Cricket

MI vs GT: पहले ओवर में खाए थे 17 रन, फिर आशीष नेहरा ने कान में क्या बोला कि 2 विकेट ले गया ये विदेशी गेंदबाज?

गुजरात टाइटंस ने 6 रन से जीता मैच

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 25, 2024 | 8:47 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के स्पेन्सर जॉनसन जिनको इस बार आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ में खरीदा है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के साथ अपना आईपीएल डेब्यू किया। लेकिन उनका डेब्यू उम्मीदों के विपरीत रहा। उन्होंने अपने पहले ओवर में 17 रन दे डाले।

अब आते ही जब उन्होंने इतने ज्यादा रन दिए तो कप्तान ने उन्हें गेंदबाजी आक्रमण से हटा लिया। जब आखिरी ओवरों में मैच फंसता दिखा तो कप्तान को जॉनसन का खयाल आया।

आशीष नेहरा की सलाह जॉनसन को खूब भाई!

लेकिन उनको ओवर देने के पहले कोच आशीष नेहरा ने बाउंड्री लाइन पर उनसे बहुत देर बात की। जाहिर है कि वह उन्हें समझा रहे थे कि उन्हें किस लेंथ पर गेंदबाजी करनी चाहिए।

जब जॉनसन 19वां ओवर फेंकने आए तो उन्होंने शॉर्ट गेंदों पर बल्लेबाजों को फंसाने में कामयाबी हासिल की और दो विकेट ले गए। यहीं से मैच गुजरात के पलड़े में चला गया और आखिरकार उन्होंने 6 रन से जीत हासिल की।

कैसा रहा मैच का हाल?

इससे पहले गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन का स्कोर बनाया। उनकी तरफ से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 45 और शुभमन गिल ने 31 रन बनाए। बुमराह ने 14 रन देकर 3 विकेट झटके।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा के 43, डेवाल्ड ब्रेविस के 46 रन के बावजूद 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन का स्कोर ही बना सकी और मैच 6 रन से हार गई। गुजरात की तरफ से ओमरजाई, उमेश यादव, मोहित शर्मा और स्पेन्सर जॉनसन ने 2-2 विकेट झटके।

कैसे लाइमलाइट में आए जॉनसन 

स्पेन्सर जॉनसन सबसे पहले लाइम लाइट में उस समय आए थे जब उन्होंने इंग्लैंड के द हंड्रेड में सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए 20 गेंदों में केवल 1 रन देकर 3 विकेट झटके थे।

First Published : March 25, 2024 | 8:46 AM IST