Cricket

IND vs ENG 5th Test : सीरीज का अंतिम मुकाबला कल, जानें क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 समेत मैच की अन्य डिटेल्स

भारत अगर दो स्पिनरों के साथ उतरना चाहता है तो कुलदीप यादव का बाहर होना तय है। लेकिन फैसला इस बात पर निर्भर करता है कि धर्मशाला का विकेट कैसा व्यवहार करेगा।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- March 06, 2024 | 3:59 PM IST

IND vs ENG 5th Test : इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को अपने नाम कर चुकी भारतीय क्रिकेट टीम की मंशा अंतिम टेस्ट मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज को दबदबे के साथ खत्म करने की होगी।

भारत पांचवें टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकता है। उम्मीद है कि रांची टेस्ट में आराम मिलने के बाद जसप्रित बुमरा (Jasprit Bumrah) भारत की प्लेइंग 11 में वापसी करेंगे।

हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बुमराह अपने एक साथी तेज गेंदबाज की जगह लेंगे या भारत दो स्पिनरों और तीन पेसर के आक्रमण के साथ जाने का विकल्प चुनेगी।

Also Read: India vs England, 5th Test: 21वीं सदी में कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया ये कारनामा, यशस्वी जायसवाल केवल 29 रन दूर

भारत अगर दो स्पिनरों के साथ उतरना चाहता है तो कुलदीप यादव का बाहर होना तय है। लेकिन फैसला काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि धर्मशाला का विकेट कैसा व्यवहार करेगा।

बल्लेबाजी विभाग में रजत पाटीदार को पिछले मैचों में कई मौके गंवाने के बाद एक और मौका मिल सकता है। इस बीच, यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर टीम मैनेजमेंट कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को भी टेस्ट डेब्यू करने का मौका दे।

Also Read: India vs England: धर्मशाला टेस्ट गुरुवार से, रोहित शर्मा के दो सिक्स और एक शतक से बन सकते हैं ये रिकॉर्ड

क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग 11 ?

भारत के संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, यशवी जयसवाल, शुबमन गिल, रजत पाटीदार/देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव/जसप्रीत बुमरा, आर अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।

**भारत बनाम इंग्लैंड 5वां टेस्ट मैच और टॉस का समय, लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग जानकारी

भारत बनाम इंग्लैंड 5वां टेस्ट कब शुरू होगा?

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का अंतिम यानी पांचवा मैच 7 मार्च से शुरू होगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट का वेन्यू क्या है ?

धर्मशाला का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टेस्ट की मेजबानी करेगा।

कब होगा टॉस ?

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट का लाइव टॉस धर्मशाला में भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे होगा।

धर्मशाला में IND vs ENG 5वां टेस्ट कितने बजे शुरू होगा?

भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट का लाइव मैच का समय भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे है।

कौन से टीवी चैनल IND vs ENG 5वें टेस्ट मैच को लाइव ब्रॉडकास्ट करेंगे?

भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टेस्ट का लाइव प्रसारण ब्रॉडकास्ट 18 एचडी/एसडी पर किया जाएगा।

भारत और इंग्लैंड पांचवें टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग ?

जियो सिनेमाज (Jio Cinemas) भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में करेगा।

First Published : March 6, 2024 | 11:07 AM IST