Cricket

Kedar Jadhav retirement: केदार जाधव ने इंटरनेशनल क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

जाधव ने इंस्टाग्राम पर अपने करियर की तस्वीरों का एक शानदार स्लाइड शो शेयर किया, जिसके साथ पीछे से किशोर कुमार का गाना बज रहा था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 03, 2024 | 6:40 PM IST

भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज की घोषणा पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के संन्यास के ऐलान से काफी मिलती-जुलती है। जाधव ने इंस्टाग्राम पर अपने करियर की तस्वीरों का एक शानदार स्लाइड शो शेयर किया, जिसके साथ पीछे से किशोर कुमार का गाना बज रहा था।

उन्होंने लिखा, “अपने पूरे करियर में आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद। 3 बजे IST (सोमवार) से, मुझे क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर माना जाए।”

केदार जाधव के संन्यास लेने की घोषणा काफी हद तक उसी अंदाज में थी, जैसा कि पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को किया था। धोनी ने इंग्लैंड में 2019 विश्व कप के दौरान भारत के लिए अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच के एक साल बाद इंस्टाग्राम पर दो-लाइन के संदेश के साथ संन्यास की घोषणा की थी।

उनके शब्द थे, “आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 19.29 बजे से मुझे रिटायर मान लिया जाए।” उन्होंने भी अपने करियर की तस्वीरों का स्लाइड शो अपने पसंदीदा गानों में से एक “मैं पल दो पल का शायर हूं” पर लगाकर शेयर किया था।

केदार जाधव का भारतीय टीम के साथ करियर 2014 से 2020 के बीच 73 एकदिवसीय और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का रहा। उन्होंने शानदार औसत 42.09 और 101.06 की स्ट्राइक रेट के साथ एकदिवसीय मैचों में 1389 रन बनाए, जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं।

उन्होंने अपने पार्ट-टाइम स्पिन गेंदबाजी के साथ एकदिवसीय मैचों में 27 विकेट भी लिए। सबसे छोटे फॉर्मेट में, उन्होंने छह पारियों में एक अर्धशतक की मदद से 122 रन बनाए हैं।

39 वर्षीय जाधव ने धोनी की कप्तानी में कमाल किया, अपनी बल्लेबाजी के अलावा उपयोगी ऑफ स्पिन गेंदबाजी का भी योगदान दिया। जाधव उस टीम का हिस्सा थे जो 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी।

First Published : June 3, 2024 | 6:40 PM IST